35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दहशतगर्दों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में किया IED बलास्ट, 4 घायल- 1 बच्चे की मौत

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने डांगरी इलाके के तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाया था।
इस हमले में आतंकियों ने 4 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद सेना के जवानों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया है। आज सेना के सर्च ऑपशेन के दौरान एक घर में IED बलास्ट हुआ जिसमें 4 लोग घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई।

बीते दिन आतंकियों ने डांगरी इलाके में तीन अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला कर दिया और 4 लोगों को गोली मार दी गई। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इन मृतकों में दीपक कुमार भी शामिल है। सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जब जवान दीपक के घर पहुंचे तो वहां विस्फोटक हो गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें तीन महिलाएं हैं। जिसके बाद सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया। इस घटना में 1 बच्चे की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े Russia-Ukraine War: नए साल पर भी भड़की रूस और यूक्रेन के बीच जंग की चिंगारी! दोनों देशों के नेताओं ने खाई जीत की कसम

BEGLOBAL

राजौरी घटना में दीपक कुमार (23 वर्ष) पुत्र राजिंदर कुमार निवासी डांगरी, सतीश कुमार (45 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी डांगरी, प्रेम लाल (56 वर्ष) पुत्र लाल चंद निवासी डांगरी आदि लोग मारे गए हैं। वहीं पवन कुमार (38 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी डांगरी, शिव पाल (32 वर्ष) पुत्र प्रीतम शर्मा निवासी डांगरी, रोहित पंडित (35 वर्ष) निवासी डांगरी, सरोज बाला (35 वर्ष) पत्नी सतीश कुमार निवासी डांगरी, सुशील कुमार (40 वर्ष) पुत्र कुंदन लाल निवासी डांगरी, शुभ शर्मा (20 वर्ष) पुत्र प्रीतम लाल निवासी डांगरी, उऋषि शर्मा (17 वर्ष) पुत्र सतीश कुमार निवासी डांगरी आदि लोग हमले में घायल हुए हैं।

राजौरी में सोमवार को बंद का किया आह्वान

स्थानीय लोग राजौरी में घटी इस घटना के बाद काफी नाराज है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। राजौरी की श्री सनातन धर्म सभा ने येआह्वान किया है। विहिप, भाजपा और व्यापार मंडल ने इसका समर्थन किया है। आह्वान करते हुए कहा गया है कि हम लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखनें की अपील की है। इसके साथ ही यहां परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी।

ये भी पढ़े  दिल्ली में कार सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवती को 8KM तक घसीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL