IPL में जीत की जंग जोरों से चल रही है। सभी 10 टीमें अपने-अपने जाँबाज़ खिलाडी लेकर मैदान पर आ चुकी हैं। इन टीमों में से 8 टीमें तो पुरानी हैं, लेकिन दो टीमें नई हैं। इन दो टीमों में कई खिलाड़ियों को IPL का अनुभव है। तो वहीं कई खिलाड़ी पहली बार दम दिखाने IPL के मैदान पर उतरे हैं। उनमें से एक टीम है गुजरात टाइटन्स (GT)। पिछले साल सीवीसी कैपिटल्स ने इस टीम को 5625 करोड़ रुपए खरीदा था।
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था। जिनमें से फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को टीम का कप्तान बना दिया। बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या किसी फ्रेंचाइजी के साथ पहली बार खेल रहे हैं। उनका कप्तानी में इतना खास अनुभव रहा नहीं है। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया पर काफी पैसे खर्च किए हैं। गुजरात टाइटन्स के लिए थोड़ी मुश्किल की घड़ी हो सकती है।
गुजरात टाइटन्स का पहला मुकाबला 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुआ। गुजरात टाइटन्स की तरफ से हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। यह फैसला उनके हक में रहा। Lucknow की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाएं। जिसके जवाब में Gujarat की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाएं। यह मुकाबला दोनों ही टीमों का डेब्यू मैच था।
गुजरात टाइटन्स की स्क्वॉड की बात करें तो, फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल 8 करोड़ में चुना था। बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम थोड़ी हल्कि नज़र आई। फ्रेंचाइजी ने रहमानुल्लाह गुरबाज (50 लाख) , अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़) में खरीदा। इनके अलावा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (9 करोड़) टीम के लिए अच्छे साबित हुए। वहीं, डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख), गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), साई सुदर्शन (20 लाख)। गेंदबाजों की बात करें तो टीम की प्लेइंग इसमें दमदार नज़र आ रही है। मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़, लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), आर साई किशोर (3 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (20 लाख), वरुण आरोन (50 लाख) में खरीदा गया। टीम में कुल 23 खिलाड़ी है। जिनमें 15 भारतीय, 8 विदेशी शामिल हैं।
Advertisement
ये भी पढ़े – Sunrisers Hyderabad: जानें कैसा रहा है टीम का अब तक का सफर और कौन-कौन इस बार टीम में हैं शामिल