पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बीच कुछ बन नहीं रही क्योंकि जहां एक तरफ बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्म फ्लॉप की खाई में गिर रही है।
तो वहीं साउथ की फिल्में बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है। इसी के बीच अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और साउथ के प्रसिद्ध विलेन किच्चा सुदीप के बीच भी बहस छिड़ गई।
जो कि अब बॉलीवुड से लेकर साउथ तक चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
जिसके बाद अब यह बहस अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच ही नहीं रही बल्कि अब तो इन दोनों के फैंस भी इस मुद्दे को लेकर भिड़ने लगे है।
दरअसल ये पूरा विवाद शुरू हुआ किच्चा सुदीप के एक बयान से जिसमें उन्होंने ये कह दिया कि ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई।’
जिसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया के वायरल समुद्र में गोते मारने लगा। फिर यह बयान अजय देवगन के सामने आया तो वो इसपर अपना संयम खो बैठे और यह बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया।
क्या कहा अजय देवगन ने ?
बता दें कि किच्चा सुदीप के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजय देवगन ने कहा कि, ‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’
क्या कहा किच्चा सुदीप ने ?
इसके बाद जब अजय देवगन का यह ट्वीट वायरल होने लगा तो किच्चा सुदीप जान गए कि उन्हें इस पर प्रतिक्रिया देनी ही होगी। तो वह भी ट्विटर पर आए और अपने जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हेलो अजय देवगन सर। मैंने जिस मामले को लेकर वो बात बोलीं, शायद वो आप तक अलग तरीके से पहुंची। आपसे मैं जब पर्सनली मिलूंगा तो बताऊंगा कि वो स्टेटमेंट क्यों दिया गया। ये हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। ऐसा मैं क्यों करूंगा सर?।’
इस दौरान किच्चा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं देश की सभी भाषाओं का सम्मान करता हूँ।
इस दौरान किच्चा सुदीप ने एक और ट्वीट में अजय को टैग करते हुए लिखा कि, ‘अजय सर, आपने ये जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा, वो मुझे समझ आ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया और इसको सीखा। बुरा मत मानना सर, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि अगर मैंने आपको कन्नड़ भाषा में जवाब दिया होता, तो क्या होता। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?’
इसके बाद अजय देवजन ने किच्चा को जवाब देते हुए कहा कि, ‘आप दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया। मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक ही माना है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा।’
भावुक हुए किच्चा सुदीप ?
इस दौरान थोड़े भावनात्मक रूप में जवाब देते हुए किच्चा ने लिखा कि, ‘सर, अनुवाद और व्याख्याएं दृष्टिकोण होती हैं। इसलिए पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट करना, ये मायने रखता है। मैं आपको दोष नहीं दूंगा। हालांकि अगर आपने किसी क्रिएटिव कारण से मुझे ट्वीट किया होता, तो मुझे ज्यादा खुशी होती।’