16.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

कान में ईयरफोन फटने से युवक की मौत, जानिए ऐसे हादसे से बचने के लिए सावधानियां!

नई दिल्ली: आजकल अलग अलग तरह के ईयरफोन मार्केट में आते हैं, जिनका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। जिसमें वायरलेस ईयरफोन भी शामिल हैं। कई तरह के वायरलेस ईयरफोन मार्केट में आते हैं और इनका यूज भी आजकल खूब किया जा रहा है। लेकिन यही इयरफोन कभी- कभी मौत का कारण बन जाते हैं।

राजस्थान से आया चौंकाने वाला मामला दरअसल, हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे। एक ऐसा मामला सच में सामने आया है, जहां ईयरफोन एक युवक की मौत का कारण बनीं। ये हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के जयपुर का है। यहां युवक के कान में ही ईयरफोन फट गया। जो उसकी मौत का भी कारण बना।

डॉक्टरों के मुताबिक वायलेस हेडफोन फटने के बाद युवक को हार्ट अटैक आया और इससे ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम राकेश नागर बताया जा रहा है, जो चौमूं के उदरपुरिया गांव का रहने वाला था।

BEGLOBAL

कान में फट गया ईयरफोन जब से हादसा हुआ तब युवक ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए फोन पर बात कर रहा था। तब ही अचानक विस्फोट हुआ और वो बेहोश हो गया। मोबाइल फोन में विस्फोट होने की वैसे तो कई घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, लेकिन ईयरफोन की वजह से मौत होने का शायद ही पहले कोई मामला सुनने मिला हो।

वहीं इसके बाद वो लोग जो रोजाना ऐसे हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं, उनकी चिंता बढ़ गई। हालांकि घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। ईयरफोन इस्तेमाल करते समय अगर कुछ सावधानियां बरतीं जाएं, तो ऐसी किसी भी घटना से बचा सकता है।

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

सबसे पहले ये पता करें कि आपकी ईयरफोन वॉटरप्रूफ है या नहीं। अगर ईयरफोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो उसको पानी से बचाकर रखें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी ईयरफोन खराब हो सकती है और इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।

इसके अलावा एक और बात का ध्यान रखें कि ईयरफोन के साथ जो चार्जर आया, केवल उससे ही चार्ज करें। क्योंकि ऐसा ना करना भी खराब होना या विस्फोट की वजह बन सकता है। साथ ही अगर हो सकें तो ब्रांडेड ईयरफोन का ही इस्तेमाल करें। लोकल प्रोडेक्ट्स भले ही कम कीमत के होते है, लेकिन ये कई बार खतरनाक भी साबित हो सकते है। ब्रांडेड प्रोडेक्ट महंगे तो होते है, लेकिन ये अच्छे होते हैं। साथ ही लंबे वक्त तक चलते भी है। ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते समय इसकी वारंटी-गारंटी की भी जांच कर लें, जिससे अगर कोई गड़बड़ी हो तो सर्विस सेंटर पर जाकर उसकी जांच कराई जा सके।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL