नई दिल्ली : शरीर के विभिन्न हिस्सों पर दाग और स्किन से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियां होने पर, त्वाचा पर लाल रंग के गोल चकत्ते से दिखाई देने लगते है। इन चकत्तो में खुजली और जलन होना आम बात है। आपको बता दें ये एक संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है। इसके अलावा यदि कोई जानवर भी इस समस्या से प्रभावित है तो उसको छूने से संक्रमण फैल सकता है। वैसे तो इससे निपटने के लिए बाजार में तरह-तरह के क्रीम और लोशन मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनको करने से आप घर में रहकर भी दाद, खुजली और स्किन से जुड़ी समस्या को ठीक कर पाएंगे।
हल्दी
रसोई घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट का काम करती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल तत्व स्किन से इन्फेक्शन को दूर करते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन और फोलिक एसिड जैसे तत्व दाद-खाज, खुजली की परेशानी को दूर करने में काम आ सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको संक्रमित वाली जगह पर इसे थोड़ा सा लगा कर रात भर के लिए छोड़ देना है।
Advertisement
तुलसी
तुलसी के पौधे में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। दाद खुजली वाली जगह पर आपको इसके पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाकर लगा लेना है इससे आपको बहुत जल्द बदलाव देखने को मिलेगा।
जीरा
आपको बता दें जीरे में भी एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से आप स्किन से जुड़ी समस्या को छूमंतर कर सकते हैं। इसके लिए आपको जीरे को एक गिलास पानी के साथ लगभगएक एक दिन में दो से तीन बार खाना होगा।
लहसुन
सही पर होने वाले दाद खाज खुजली जैसी समस्या में लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बता दें इसमें पाए जाने वाला एंटीफंगल स्किन पर होने वाले संक्रमण से बचाता है और इससे लड़ने की शक्ति देेता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको लहसुन का पेस्ट तैयार करके दाग वाले हिस्से में लगाना है।
ये भी पढ़े ठंड के मौसम में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है पछताना ?
ये भी पढ़े दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर सेवन करने से महिलाओं को मिलते है गजब के फायदे, जानिए कैसे ?
Disclaimer
हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी। इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।