नई दिल्ली: अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि तो सभी को चाहिए होती है इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है। परंतु इसके बाद भी अपने घर में कभी किसी चीज के चलते परेशान रहते है तो कभी आर्थिक परेशानियां घेर लेती है। अक्सर इसके पिछे हमारे घर का वास्तु खराब होना है। जिस घर में कोई वस्तु अपने सही स्थान या दिशा में नहीं होती है वहां वास्तु दोष लग जाता है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। वास्तु शास्त्र में घर में धन के आगमन के लिए कई चिजों के बारें में बताया गया है। यदि हम धन के लिए पेड़ पौधों का नाम लें तो सबसे पहले हमारे मन में मनी प्लांट का नाम ही आता है। परंतु आपको बता दें मनी प्लांट के अलावा और भी कई ऐसे पौधे है जिन्हें घर में लगाने से आपके घर में धन और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही क्रसुला के पौधे के बारे में जानकारी देने जा रहे जिसको घर में लगाने से आपकी भी किस्मत के ताले खुल सकते है।
क्रसुला का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रसुला का पौधा किसी चमत्कार से कम नही होता है, इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन घर की ओर आकर्षित होना शुरू हो जाता है। आप चाहें तो इस पौधें को अपनी दुकान, ऑफिस या फिर कार्यस्थल में भी लगा सकते है। आइए जानें इसे लगाने का फायदें और सही दिशा…
क्रसुला का पौधा लगाने से होने वाले लाभ
क्रसुला के पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, इसे मनी ट्री, लकी ट्री और जेड ट्री के नाम से जाना जाता है।
वास्तु के अनुसार, इस पौधे को दुकान या ऑफिस में लगाने से व्यापार में तेजी से प्रगति होती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, क्रसुला का पौधा धन को भी आकर्षित करता है, जिस घर में ये पौधा लगा होता है वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं आती।
घर में क्रसुला का पौधा लगाने से ये आपके धन के संचय बढ़ाने लगता है और धीरे-धीरे आपके धन में वृद्धि होने लगती है।
क्रसुला का पौधा लगाने की सही दिशा और स्थान
वास्तु के मुताबिक, क्रसुला का पौधा आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के दाहिनी ओर लगा सकते है।
क्रसुला के पौधे को आप घर के अंदर या बहार जहां आपको ठीक लगे वहां लगा सकते है।
यदि आप चाहें तो इस पौधे को बालकनी में लगा सकते है इससे आपको धन की प्राप्ति होती है।
वास्तु के अनुसार, क्रसुला का पौधा दक्षिण दिशा में भूले से भी नहीं लगाना चाहिए।
ये भी पढ़े जल्दी बनना चाहते है धनवान तो, आज ही अपनी बालकनी में लगाएं ये पौधे बरसने लगेगा पैसा !
ये भी पढ़े इस दिशा में करें कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित, जाग जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत !