25.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
Recommended By- BEdigitech

तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे 14,313 संक्रमित और 549 मरीजों की मौत!

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 13,543 मरीज महामारी से स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना से कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3.36 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 98.19 फीसदी हो गया है।

केरल में कोरोना मरीजों की मौतें होने से 24 घंटों में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देश में एक्टिव केस कुल कोरोना के मरीजों के मुकाबले एक फीसदी से भी कम रह गए हैं। वास्तव में देखें तो यह महज 0.47 फीसदी रह गए हैं।

आपको बता दें, देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,55 है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है, जो लगातार 36 दिनों से दो फीसदी से भी कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है, जो 26 दिनों से दो फीसदी से कम है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीनेशन 56.19 लाख से ज्यादा रहा है। देश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 105.43 करोड़ तक पहुंच गई है। सरकार ने अब घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी है। इससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है।

Advertisement

साथ ही आपको बताते चलें देश में कोरोना के नए मामलों में केरल पहले स्थान पर पहुंच गया है। 24 घंटे में केरल में 7722 नए मरीज मिले। इससे राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 49.54 लाख तक पहुंच गई है। इस दौरान राज्य में 471 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं कोविड-19 केस के मामले में महाराष्ट्र पहली पायदान पर है। वहां कुल केस 66 लाख के पार हो चुके हैं।

लेकिन पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में महज 1338 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 381 और तमिलनाडु में 1039 मरीज पाए गए हैं। कर्नाटक में 7 और तमिलनाडु में 11 मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles