नई दिल्ली: दुनियाभर में फिर एक बार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि अब वो दिन दूर नहीं जब कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। इस बार कोरोना का नया ऑमिक्रॉन वेरिएंट पूरी दुनिया के लिए खतरा बनकर आया है। भारत समेत कई देशों में इस वेरिएंट का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोरोना के अब तक जितने भी वेरिएंट सामने आए, उनमें किसी भी तरह का कोई भी खान-पान की चीजो में वायरस नहीं पाया गया था, लेकिन अब चीन से खाने की चीज में भी कोरोना संक्रमण मिला है।
खबरों के मुताबिक, चीन में दावा किया है कि उसके यहां ड्रैगन फ्रुट में कोरोना वायरस पाया गया है, जिसकी वजह से चीन की सुपरमार्केट को बंद करा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के शहर झेजियांग और जियांग्शी और इसके साथ ही नौ और शहरों में फलों की जांच हुई है। जिसमें जांच करने के बाद फलों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। जिसके बाद से ही फल खरीदारों को ये आदेश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द क्वारंटीन हो जाए और इसके अलावा जो चीजें विदेश से आती है खान-पान की उन सब की भी जांच की जा रही है।
बता दें, चीन में पिछले हफ्ते ड्रैगन फ्रुट में कोरोना वायरस पाया गया था, जिसके बाद से ही ड्रैगन फ्रूट के आयात पर बैन लगा दिया गया है। चीन के शी-आन शहर में तो पहले से ही कोरोना के केस बढ़ने की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके बाद अब चीन के युझू शहर में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है।