14.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

COVID-19: 24 घंटों में मिले 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस, पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड टूटा!

नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी देश पर खतरा मंडराने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक दिन मे कोरोना के 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई। वहीं, देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 9287 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना एक्टिव मरीज 19 लाख के पार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 192451 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोरोना से संक्रमित दो लाख 23 हजार 990 लोग ठीक हुए। अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ओमिक्रोन के मिले हैं 9287 मरीज

Advertisement

देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 9 हजार 287 मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में मिले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles