23.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

फेज 2 में भी हुई कोरोना की एंट्री , हैदराबाद का 1 खिलाड़ी पोजटिव, 6 खिलाड़ियों को किया गया आइसोलेट।

अभी आईपीएल 2021 का फेज 2 शुरू ही हुआ था कि फेज 2 में भी कोरोना की एंट्री हो गयी है। जी हाँ आज होने वाले मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज हैदराबाद मैच में हैदराबाद का 1 खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया, और 6 खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है। इतने कड़े बायो बबल के बाद भी कोविड केस का आना चिंताजनक है ।

लेकिन इस केस का मैच के ऊपर कोई असर नही होगा। मैच अपने तय समय पर होगा। लेकिन केस निकलने के बाद दोनों टीमो में तनाव की स्तिथि बनी हुई है।

कौन खिलाड़ी हुआ कोरोना का शिकार?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सनराइज हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैच से पहले हर एक खिलाड़ी का RTPCR टेस्ट होता है जिसमे की नटराजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही जो प्लेयर या स्टाफ नटराजन के संपर्क में आये थे उनको भी सेल्फ आइसोलेट कर दिया गया है।

BEGLOBAL

और वो 6 खिलाड़ी है

उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल है।

बाकी खबर ये है नटराजन को छोड़ कर बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL