भारत की राजनीति के इतने रंग है कि आप जो रंग देखना चाहते है वो रंग आप को हर राज्य में दिख जाएगा। हर दिन कोई न कोई पार्टी अपने नए रंग के दर्शन करवा देती है। आज जो राज्य नया रंगमंच बना वो गुजरात की राजनीति बनी। वहां सत्ताधारी पार्टी ने अपने नए रंग दिखा दिए । ये रंग क्या है आइये जानते हैं। बीजेपी ने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी को उनके पद से हटा दिया है। बीजेपी का हैरत भरा कदम बोल सकते है या उसने आगामी चुनाव में विरोधी लहर को देखते हुए ऐसा कदम लिया है। इससे पहले बीजेपी ने दो और राज्यो के मुख्यमंत्री को बदला था।उत्तराखंड में दो मुख्यमंत्री बदले गए, जबकि कर्नाटक में बी. एस. येडियुरप्पा से राज्य की सत्ता से हटा दिया था.
भूपेंद्र पटेल होंगे मुख्यमंत्री
पटेल को चुनने का फैसला रविवार को गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया। उनके नाम का प्रस्ताव सीएम विजय रूपाणी ने किया था, जिनके शनिवार को पद से इस्तीफा देने से कई लोगों को हैरानी हुई थी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि 182 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के 112 विधायक बैठक में मौजूद थे।
रूपाणी अभी 65 साल के हुए है। और अपना इस्तीफा देते हुए,आने वाले नय मुख्यमंत्री के लिए शुभकामनाये दी है और अपने इस्तीफे देते हुए बोला कि अब गुजरात को नया जोश और नई ऊर्जा देने का वक़्त आगया है
अगर हम पिछले चुनाव की बात करे तो वहां बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही थी लेकिन जैसे है पीएम मोदी ने फ्रण्टफूट पे आके बीजेपी के लिए बैटिंग की सारी हवा बीजेपी की तरफ हो गयी और बीजेपी दोबारा सत्ता में आ गयी। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का पत्ता कट सकता है।
माना जा रहा रूपाणी को हटाने का मुख्य कारण कोरोना काल मे की अनदेखी थी। उनके प्रबंधन को ले कर जनता सवाल करने लगी और केंद्र भी उनके काम से खुश नही था।