टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss फैंस के लिए वापस आ चुका है। इस शो में हर बार की तरह इस बार भी लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है। इस शो में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है। बिग बॉस की शुरूआत साल 2007 में हुई थी। साल 2007 से लेकर अब तक य एक ऐसा शो बना हुआ है जिसकी टीआरपी हमेशा ही हाई रहती है। इसके हर सीजन में ड्रामा और रोमांस देखने को मिला है। इस शो में लगभग तीन महीने लोग बिना फोन, बिना पार्टी के एक साथ रहते हैं और एक ही घर में अपना पूरा दिन बिताते हैं। हर जगह घर में कैमरे लगे रहते हैं और कंटेस्टेंट के हर मूवमेंट को कैप्चर करते हैं। घर में तरह-तरह के खेल होते हैं और जिसमें कोई जीतता है, तो कोई हार जाता है। अंत तक जो बचा रहता हो और जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वो विजेता बन जाता है। एक तरफ जहां घर में रहने वाले कंटेस्टेंट के बीच आपसी नोक-झोंक, कानाफूसी होती है, तो वहीं दूसरी तरफ रोमांस भी देखने को मिलता रहता है। कई लोग शो के बाद भी एक दूसरे के साथ वैसा ही रिश्ता बनाकर रखते हैं तो कई लोग अलग होकर अपना रिश्ता दोस्ती तक ही रहने देते हैं।आज हम यहां ऐसे ही कुछ रिश्तों के बारे में बात करेंगे।
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल बिग बॉस सीजन-8 में साथ नजर आए थे। शो में दोनों का रोमांस लोगों को खूब पसंद आता था। कुछ लोगों का कहना था की ये दोनों केवल वोट पाने के लिए एक दूसरे के साथ हैं। लेकिन शो के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया। इस जोड़ी ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए-7’ में भी साथ में हिस्सा लिया। शो में उपेन ने करिश्मा को बिलकुल फिल्मी अंदाज में प्रपोज भी किया था। इस जोड़ी ने एमटीवी चैनल के ‘लव स्कूल’ को भी साथ में जज किया, लेकिन फिर ये साथ नजर नहीं आए। ब्रेकअप के बाद करिश्मा ने बताया था कि, “कभी-कभी इसका कोई जवाब नहीं होता है कि क्या गलत हुआ। कभी-कभी दो लोग एक साथ होने के लिए नहीं बने होते हैं। वही चीज हमारे साथ हुई है। उपेन बहुत अच्छा इंसान है। हम बहुत मजबूती से जुड़े हुए हैं, लेकिन जिस तरह से हम अपने रिश्ते को चलाना चाहते थे वैसा नहीं कर सके। ऐसा नहीं है कि मैं सेटल होना नहीं चाहती या मैं किसी और से रिश्ते में जुड़ रही हूं। हम दोनों ही घर बसाना चाहते थे, लेकिन हम अपने भविष्य को एक साथ नहीं देख रहे हैं।”
गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस
बिग बॉस सीजन-8 में ही गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस का रोमांस दर्शकों को देखने को मिला था। शो में गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस की क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिली थी। हालांकि, इनका प्यार लंबे समय तक नहीं चला क्योंकि गौतम ने शो में ही एक टास्क के दौरान यह कहा था कि वे ‘सिर्फ दोस्त’ थे।
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी बिग बॉस सीज़न-7 की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थीं। शो खत्म होने के बाद भी दोनों काफी वक्त तक साथ थे। एक बार अरमान कोहली के करीबी दोस्त मीका सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोनों की शादी की घोषणा कर दी थी। तब कयास लगाए जा रहे थे की शायद ये शादी के बंधन में जल्द बंध जाएंगे। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।
गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस सीजन-7 की विनर गौहर खान और कुशाल टंडन सबसे चहेते कपल में से एक थे। दोनों की बीच एक अच्छी बॉडिंग देखने को मिली थी, और शो के बाद भी इस दोनों ने एक और रियलिटी शो में साथ काम किया था। लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया। कुछ महीने बाद कुशाल ने ट्विटर पर यह ऐलान कर दिया था कि वह और गौहर अब एक साथ नहीं हैं।
सारा खान और अली मर्चेंट
बिग बॉस सीजन-4 की कंटेस्टेंट सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस के घर में ही शादी कर ली थी, लेकिन ये शादी दो महीने भी नहीं चल सकी। दोनों जब अलग हुए तो उन्होंने बताया कि ये एक पब्लिक स्टंट था जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए थे।