31.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली: मालवीय नगर थाने में CBI की रेड, रेप के आरोपी से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पुलिसकर्मी!

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थानीय थाने में CBI की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक ये मामला एक बलात्कार से जुड़ा हुआ है। इस केस को दबाने के लिए थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रिश्वत मांगी थीं। जिसको लेकर ही मामले में CBI से शिकायत की गई थी, वहीं इसके बाद एजेंसी ने एक्शन लिया और मालवीय नगर थाने में रेड मारी।

जानकारी के मुताबिक, रेड के दौरान CBI दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। जिसके बाद CBI उनको अपने साथ में ले गई। इस मामले में एक ASI को CBI ने अरेस्ट किया।
ASI पर आरोप ये लगे हैं कि उन्होंने सब इंस्‍पेक्‍टर से 50 हजार रुपये की रिश्‍वत लीं। जिस सब इंस्पेक्टर से रिश्वत ली गई, वो रेप के मामले के आरोपी है। उन पर महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार करने के आरोप लगे। ये मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। ASI के साथ इस केस की एक महिला जांच अधिकारी की भी गिरफ्तारी CBI ने की है।

CBI द्वारा रिश्‍वत लेने के मामले में अरेस्ट हुए ASI का नाम लेखराम और महिला जांच अधिकारी का नाम रोमी बताया जा रहा है। मामला कुछ इस प्रकार है कि साउथ दिल्ली के हौज खास थान में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार की घटना अगस्त में सामने आई थीं।
महिला कांस्टेबल के आरोपों के मुताबिक एक सब इंस्पेक्टर के साथ उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था। ये आरोप सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पर लगे थे।

BEGLOBAL

आरोपों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान उनको कॉल किया। फिर उनको मुनिरका स्थित एक घर ले गया। तब मनोज ने महिला कांस्टेबल को कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही बेहोश हो गई। जिसके बाद मनोज कुमार ने उसके साथ रेप किया। साथ ही उनकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली थीं। इस मामले को ही मैनेज करने के लिए आरोपी सब इंस्पेक्टर से रिश्वत लेने की बात सामने आई। इसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई के अधिकारी अचानक शनिवार रात को मालवीय नगर थाने में धमक गए और वहां ASI समेत महिला जांच अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL