आज बजट सत्र 2022 को पेश किया गया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट में सैलरीड क्लास को एक बड़ा झटका मिला है क्योंकि बजट को पेश किए जाने से पहले सभी की उम्मीदें यह थी कि इस बजट में सरकार आयकर टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव कर सकती है।
लेकिन ऐसा कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। इसके अलावा लोगों के बीच क्रिप्टो करेंसी को लेकर कई अनिश्चितता थी कि कहीं क्रिप्टो बैन तो नहीं होने वाला यह भी बजट 2022 के आगमन के साथ दूर हो गई। तो आइए आपको बताते है कि नए बजट में इनकम टैक्स स्लैब और क्रिप्टो करेंसी के लिए क्या एलान किए गए है।
इनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया कोई बदलाव
बजट 2022 को लेकर नौकरीपेशा वर्ग ने सरकार से कई उम्मीद लगा रखी थी कि लेकिन सरकार ने अपने बजट में इनकम टैक्स स्लैब को लेकर कोई भी छूट नहीं दी है। बता दें कि आखिरी बार साल 2014 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था जिसमें टैक्स छूट सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख किया गया था।
ITR में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए मिलेगा 2 साल का समय
इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि ITR में गड़बड़ी को सुधारने के लिए 2 साल का समय दिया जाएगा। इसके अलावा बजट में एलान किया गया कि कॉर्पोरेट टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS टैक्स छूट को बढाया गया
नए बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS यानी की नेशनल पेंशन स्कीम में टैक्स छूट को बढाया गया है। अब एनपीएस में 10% की जगह 14% योगदान होगा।
कस्टम ड्यूटी और इंपोर्ट ड्यूटी में क्या हुआ बदलाव ?
अगर हीरों के जेवरात की बात की जाए तो इस पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है जबकि विदेशी छातो की इंपोर्ट ड्यूटी को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। जिससे हीरे के जेवर तो सस्ते हो जाएंगे लेकिन विदेश से आने वाले छातों पर अब लोगों को ज्यादा पैसे खर्चने होंगे।
क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार के क्या एलान ?
नए बजट में क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी कई एलान किए गए है, जैसे कि क्रिप्टो करेंसी से होने वाले फायदें पर अब 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा। जिससे यह बात साफ हो जाती है कि अगर आप नुकसान में भी रहते है तो भी आपको अपनी आय में से 30 प्रतिशत टैक्स देना ही होगा। इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर 1% TDS भी लगाया जाएगा। लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि लोगों के मन में क्रिप्टो करेंसी को लेकर जो सवाल थे कि क्रिप्टों बैन होने वाला है, यह दूर हो गया है।
जल्द लॉच होगी भारत की पहली डिजिटल करेंसी
बता दें कि भारत को अब अपनी पहली डिजिटल करेंसी मिलने वाली है क्योंकि साल 2022-23 के बीच रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया लॉच करने वाला है और यह करेंसी ब्लैक चेन तकनीक पर जारी की जाएगी।