एश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है और ‘पोनियन सेल्विन:1 जैसी फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाकर एश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी का दिल जीत चुकी है।
अपने करियर में एश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम से लेकर गुरु तक कई शानदार फिल्में दी लेकिन इन सबके बीच एश्वर्या ने ऐसा कुछ किया जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए। दरअसल, एश्वर्या को अपने शानदार फिल्मी करियर में चार चांद लगाने के लिए ब्रैड पिट की फिल्म ऑफर हुई थी।
लेकिन एश्वर्या ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था, अब उन्होंने ऐसा क्यों किया इसे हम आगे जानने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आपको ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
किस फिल्म को Aishwarya Rai Bachchan ने किया था मना ?
ये भी पढ़े हार्ट अटैक के दो दिन बाद सुष्मिता सेन ने फैंस से साझा की अपनी हालत, जानिए अब कैसी है उनकी तबीयत ?
अब आप सभी के मन में ये जरूर आ रहा होगा कि आखिर वह कौनसी फिल्म है जिसे करने के लिए एश्वर्या राय ने पूरी तरह से मना कर दिया था। तो यह फिल्म साल 2004 में Brad pitt द्वारा रिलीज की गयी थी और इस फिल्म का नाम है ‘ट्रॉय (Troy)’ वैसे इस फिल्म को ना करने के लिए अनेकों वजह बताई जाती है लेकिन एश्वर्या की माने तो वह हॉलीवुड फिल्मों के शेड्यूल में लॉक हो गई थी जिस वजह से वह ये फिल्म नहीं कर पाई थी।
Aishwarya Rai को फिल्म में कौनसा रोल हुआ था ऑफर ?
बता दें कि ब्रैड पिट स्टारर इस बेहतरीन हिस्टोरिकल मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘प्रिंसेज ब्रिसेस’ का रोल करने का ऑफर किया गया था लेकिन जब एश्वर्या ने ये रोल करने से मना कर दिया था तो यह रोल रोज बायरन (Rose Byrne) को दे दिया गया था।
हालांकि ये एश्वर्या के लिए काफी गलत फैसला था क्योंकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। यह फिल्म इतनी शानदार थी कि लोग आज भी इस फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाते। इस फिल्म में ब्रैड पिट की एक्टिंग का भी अलग एंगल देखने को मिला था जिसको दर्शकों से खूब प्यार मिला।
आप कहा देख सकते हैं ट्रॉय (Troy) को ?
अगर बात की जाए कि एश्वर्या राय बच्चन की छोड़ी हुई इस फिल्म को आप कहा देख सकते हैं तो हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रॉय (Troy)’ आपको O (Netflix) पर देखने को मिल सकती है। ट्रॉय की रेटिंग की अगर बात करें तो इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है।