यूँ तो बीच बीच में चीन के बने सामान के बहिष्कार की मांगे उठती रहती हैं लेकिन फिलहाल की स्थिती को देखते हुए ये मांग लगातार जोर पकड़ रही है! इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश में जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी एक गड़बड़ कर गये!
हुआ क्या था?
दरअसल कल 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है! मौके की नजाकत को भांपते हुए इंग्लिश समाचार चैनल REPUBLIC NOW ने भी chinagetout के नाम से अपनी स्क्रीन पर एक हैशटैग चलाया!
गड़बड़ कहाँ हुई ?
जब ये हैशटैग चल रहा था तभी स्क्रीन पे POWERED BY VIVO भी चल रहा था! इसका मतलब #chinagetout वाले प्रोग्राम का मुख्य प्रायोजक VIVO था! और मजे कि बात ये है कि VIVO खुद एक चीन की कंपनी है जो मोबाइल बनाती है!