16.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूड वीडियो बना के लड़के को किया ब्लैकमेल – सावधान रहें सतर्क रहें

सोनी चैनल पे आने वाले सीरियल क्राइम पैट्रोल की एक लाइन है जो उसका एंकर हर एपिसोड के आखिरी में बोलता है सावधान रहें सतर्क रहें। आज के डिजिटल दुनिया मे ये लाइन सबको याद कर लेनी चाहिए। आज जो खबर आप पढ़ने जा रहे है ये लाइन उस पर पूरी तरीके से सत्य साबित होती है।

आज दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही केस को ट्रेस किया हैं। ये केस दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले लड़के का है जो कि किस जाने माने डॉक्टर का बेटा है। उसने वसंत कुंज साइबर क्राइम टीम के पास एक एफआईआर दर्ज करवाई है। उसके लड़के द्वरा लिखाई गयी अपनी शिकायत में बताया कि कैसे पहले एक लड़की फेसबुक उसके बाद व्हाट्सएप पे उसे बात कर के उसको ब्लैकमेल किया।

राजधानी दिल्‍ली में डिजिटल मीडिया यानी फेसबुक और व्‍हाट्सऐप के जरिए सेक्सटॉर्शन के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली की वसंत कुंज पुलिस के पास आया है. दिल्‍ली पुलिस के साइबर यूनिट के मुताबिक, दिल्‍ली के जाने-माने डॉक्टर के बेटे को पहले फेसबुक और फिर व्‍हाट्सऐप पर कॉल करके उसकी नग्न वीडियो बना कर उसको ब्लैकमेल किया गया.

BEGLOBAL

पीड़ित लड़के ने अपने परिवार के साथ वसंत कुंज इलाके में रहता है. और उसके पिता दिल्‍ली के जाने-माने डॉक्टर हैं. लड़के ने पुलिस टीम को ये बताया कि अगस्त के पहले हफ्ते में एक दिन रात को तकरीबन 10 बजे एक युवती फेसबुक पर जुड़ी और उसने हाय लिखकर भेजा. इसके बाद अगले दिन भी उसने हाल चाल जानने के बाद उस लड़की ने लड़के से वीडियो कॉल के लिए बोला.

आगे पुलिस को पीड़ित लड़के ने बताया कि जब उसने वीडियो कॉल के बोला तब वो नहाने जा रहा था और उसने नहाने के बाद वीडियो कॉल की बोला, लेकिन इस बीच उस लड़की उस लड़के से व्‍हाट्सऐप नंबर मांगा तो लड़के ने दे दिया. इसके बाद लड़की उसको वीडियो कॉल के लिए जिद करने लगी और बोली की वो भी नहाने जा रही है तो दोनों साथ नहाते नहाते बात करते है वीडियो कॉल पे,यही पे लड़का उसके जाल में फस गया और उसने वीडियो कॉल कर दी।लड़के अनुसार वीडियो कॉल पे उसने उसके साथ सेक्सुअल एक्टिविटी की और लड़की ने उसको रिकॉर्ड कर लिया।

वहीं, पीड़ित लड़के ने साइबर टीम को बताया कि अगले दिन युवती ने कुछ सेकंड की रिकॉर्डेड न्यूड वीडियो उसको व्हाट्सएप पर भेजी . जब उसने लड़की से बोला कि इस वीडियो डिलीट कर दो, तो उसने 11 हजार रुपये की डिमांड की. बदनामी के डर से लड़के ने उसको रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब उसके बाद भी लड़की ने लड़के से और रुपये की माग की तो लड़के ने देने से मना कर दिया तो लड़की ने लड़के को धमकी दी कि अगर उसने रुपये ट्रांसफर नही किये तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दे गी. इसके बाद लड़के ने पुलिस में शिकायत दी है.

वैसे पुलिस का कहना है कि अगर कोई अनजान व्‍यक्ति वीडियो कॉल करता है पहले तो आप उसकी कॉल अटेंड न करे अगर करते भी है तो अपने कैमरे के ऊपर अपनी उंगली रख लें या कॉल उठाने से पहले कैमरे का फेस चेंज कर दें. और यदि आप के साथ कोई फ्रॉड करता है तो तो घबराए नही, तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अपने घरवालों को दे।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL