नई दिल्ली: दुनियाभर में गेमिंग के मामले में सबसे चर्चित Xiaomi के गेमिंग-सेंट्रिक सब-ब्रांड ब्लैक शार्क (Black Shark) ने अपने दो नए स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिए हैं। Black Shark जो कि गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है Xiaomi ने साल की शुरुआत में Black Shark 5 सीरीज को चीन में Black Shark 5 और Black Shark 5 Pro को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने ग्लोबल स्तर दोनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स के बारे में और इसकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत।
Black Shark 5 स्पेसिफिकेशंस
ब्लैक शार्क 5 और 5 प्रो दोनों 6.67-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 1300nits, DC डिमिंग, HDR10+ और 100% P3 कलर गैमट की पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं। इसके अलावा, गेमिंग के दौरान लाइटनिंग-फास्ट टच रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए डिस्प्ले में 720Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
इसके अलावा स्मार्टफोन हुड के तहत, वेनिला वेरिएंट स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट प्रदान करता है।
Advertisement
दोनों मॉडल HLDDR 5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रो मॉडल संभवतः Xiaomi के डिस्क ऐरे 2.0 (UFS + SSD कॉम्बिनेशन) के साथ आएगा ताकि रीडिंग और राइटिंग की स्पीड को क्रमशः 55% और 69% तक बढ़ाया जा सके।
Black Shark 5 सीरीज Camera
गेमिंग के साथ साथ यदि हम इसके कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको बैक साइड में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का OmniVision OV13B10 का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो डिवाइसों में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Black Shark 5 सीरीज Bettery
वहीं यदि हम इस फोन के बैट्री बैकअप की बात करे तो दोनों ही मॉडलों में 4650mAh की बैटरी दी गई है जिसे 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Android 12-आधारित Joy UI 13, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गेमिंग के लिए पॉप-अप मैग्नेटिक ट्रिगर के साथ आता है।
Black Shark 5 सीरीज की कीमतें
ब्लैक शार्क 5 और 5 प्रो को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया है और उनकी कीमतें इस प्रकार हैं:
Black Shark 5 की कीमत
8GB + 128GB की कीमत $550 है यानी भारतीय मुद्रा में इसको 42816 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं इसके 12GB + 256GB की कीमत $650 है यानी इसको आप 50,588 रुपये में खरीद सकते हैं।
Black Shark 5 Pro की कीमत (price)
8GB + 128GB की कीमत $800 है यानी भारतीय मुद्रा में यह करीब 62,262 रुपये है।
12GB + 256GB की कीमत $900 है यानी 70,045 रुपये है।
16GB + 256GB की कीमत $1000 है यानी करीब 77,828 रुपये है।