18.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर गन्ने के दामों को ₹400 प्रति क्विंटल करने की मांग की

यूपी के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को एक पत्र लिखा है, वरुण गांधी ने अपने इस पत्र में सीएम योगी से गन्ने के दामों में वृद्धि की मांग करते हुए 400 रुपए रेट करने की अपील की है।
बता दें कि, वरुण गांधी ने सीएम योगी को लिखा हुआ अपना पत्र सोशल मीडिया पर भी साझा किया। वरुण गांधी ने पत्र को साझा करते हुए लिखा कि, “उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार। मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें।”

वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि, ”आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ने की आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इस वृद्धि के लिए मैं आपको धन्यवाद देते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि गन्ना किसान आपसे और ज्यादा मूल्य वृद्धि की आशा कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे लिखा कि, ”उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है जिसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं, लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है। मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों ने मेरे माध्‍यम से आपको अवगत कराने का निवेदन किया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल मजदूरी, ढुलाई आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है परंतु इसके मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई।”

BEGLOBAL

इस दौरान अपने पत्र में वरुण गांधी ने गन्ना किसानों के दुख को साझा करते हुए लिखा कि, ”इस विषय में मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस साल गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए।”
बताते चलें कि, आज किसानों ने भारत बंद का आह्वाहन किया है, जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में देखने को मिल रहा है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL