14.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी द्वारा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने के न्योते पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ली चुटकी, कहा “और अगर वह नहीं आईं तो?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के लिए अमेरिका दौरे पर है, इसी क्रम में पीएम मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया।

खबरों की माने तो, पीएम मोदी ने इस दौरान कमला हैरिस के चुनाव की तारीफ करते हुए उन्हें भारत आने का आमंत्रण भी दिया।

BEGLOBAL

इसके बाद से पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इसपर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

इस दौरान एक यूजर ने पीएम मोदी और हैरिस की मुलाकात से जुड़ी खबर को साझा करते हुए अपने ट्विटर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को टैग किया और लिखा कि ‘पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति को भारत आमंत्रित किया…’।

इसके बाद यूजर के इस ट्वीट पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, इसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘और अगर वह नहीं आईं तो?’

बता दें कि, सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट सामने आने के बाद से अब उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर यूजर्स लगातार अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता चलें कि, यह दोनों नेताओं के बीच पहली ही मुलाकात है। इससे पहले जब भारत कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा था तब कमला हैरिस ने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान कमला हैरिस ने अमेरिका के लिए भारत को ”बेहद अहम भागीदार” बताया था।

इसके साथ साथ ही कमला हैरिस ने नई दिल्ली की उस घोषणा का भी स्वागत किया था, जिसमें भारत ने कहा था कि वह जल्द ही कोविड-19 के टीकों का निर्यात शुरू करेगा।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL