24.1 C
Delhi
गुरूवार, अक्टूबर 31, 2024
Recommended By- BEdigitech

Biography of Shivani Kumari : कभी खाने के लिए रोटी नहीं थी आज लक्ज़री गाड़ियों की मालकिन है

आज हम आपको एक ऐसी Youtuber की जानकारी देने वाले है जिसने एक छोटे से गांव से निकल कर सफलता की हर एक सीढ़ी को पा लिया। हम बात कर रहे है शिवानी कुमारी की। जिनके करीयर को उड़ान Tik-Tok से मिली।

शिवानी की बात करें तो इनका जन्म उत्तर प्रदेश के दिबियापुर में 27 सितंबर 2000 को हुआ था और यह 2022 के सितंबर महीने में 22 साल की हो जाएंगी। शिवानी की हाइट 5 फिट और 3 इंच है और इनका वजन 52 किलोग्राम है।

शिवानी के परिवार में उनके पापा, मम्मी और बड़े भाई समेत चार लोग है, शिवानी के बड़े भाई की शादी हो चुकी है। शिवानी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश से पूरी की है और फिल्हाल वह ग्रेजुएशन पूरी कर रही है।

अगर इनके करीयर की बात करें तो यह प्रोफेशनली Tiktoker, Youtuber, Actor और Content Creator है। शिवानी को उनके देशी लुक और देशी भाषा के लिए जाना और पसंद किया जाता है। शिवानी को सफलता Tik-Tok से मिली थी। शिवानी ने Tik-Tok को 25 नवंबर 2018 को ज्वाइन किया था।

Advertisement

शिवानी अपने Tik-Tok अकाउंट पर रोजाना वीडियो डालती थी लेकिन शुरूआत में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और बिना रूके अपना काम करती रही। इसके बाद 28 फरवरी 2020 को उन्हें सफलता मिली।

इसके बाद 2020 की 5 मार्च आते-आते उन्होंने अपने Tik-Tok अकाउंट पर 1 मिलीयन फोलोवर पूरे कर लिए। लेकिन फिर अचानक भारत सरकार का फैसला आया और 29 जून 2020 को Tik-Tok समेत 118 App बैन कर दिए गए।

लेकिन वह तब तक अपना Youtube चैनल स्टार्ट कर चुकी थी। शिवानी ने अपना पहला Youtube चैनल Shivani Kumari Official 29 मई 2020 को ही बना लिया था लेकिन शिवानी ने अपनी पहली वीडियो Tik-Tok के बैन होने के 6 दिन बाद यानी कि 5 जुलाई 2020 को डाली।

भले ही Tik-Tok बैन हो गया था लेकिन लोगों को शिवानी की देशी लाइफ देखने की इतनी आदत लग गई थी कि वह उन्हें Youtube पर भी Subscribe करने लगे और इसकी बदोलत ही आज की डेट में उनके 9 लाख और 67 हजार Subscribers है।

अपने Youtube से कितना कमाती है शिवानी कुमारी ?

अगर शिवानी कुमारी की कमाई की बात करें तो वह एक महीने में 2.9 हजार डॉलर से लेकर 46.7 हजार डॉलर तक की कमाई करती है और अगर सालाना कमाई की बात की जाए तो वह 35 हजार डॉलर से लेकर 560.2 हजार डॉलर कमा लेती है।

शिवानी कुमारी की कमाई के जो आंकड़े हमने आपको बताएं है यह सोशल बलेड वेबसाइट पर दिए गए है। जो कि Youtubers के Views और Subscribers के आधार पर उनकी कमाई निकालता है।

शिवानी कुमारी के पास कौनसी गाड़ी है ?

अगर शिवानी कुमारी की कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास Tata Nexon कार है जो उनकी Youtube की कमाई से ली गई पहली कार है और इसका Vlog उन्होंने 3 जुलाई 2022 को अपलोड किया है।

शिवानी कुमारी के सोशल मीडिया हैंडल्स लिंक्स ?

Shivani Kumari Facebook Link- https://www.facebook.com/ShivaniKumariOfficial
Shivani Kumari Instagram Link- https://www.instagram.com/shivani__kumari321/
Shivani Kumari Twitter Link- https://twitter.com/shivanikumari00?t=vBz-cFCTG7_kICWyV-ciEQ&s=09
Shivani Kumari Vlog Channel Link- https://www.youtube.com/c/ShivaniKumariOfficial

ये भी पढ़े – Biography of Satish Kushwaha: जानिए बस एक क्लिक में मशहूर Youtuber सतीश कुशवाहा की Youtube कमाई, कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल के बारे में ?

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles