हमारे देश में एक से बढ़कर एक लोग हैं, हर किसी ने, किसी न किसी काम में महारथ हासिल कर रखी है। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है 10 साल की एक छोटी सी बच्ची ने। गुजरात की इस बच्ची ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही है।
गुजरात स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इस बच्ची ने 102.5 किलो का वजन उठा लिया। आलम ये है कि बच्ची की ताकत देखकर हर कोई दंग रह गया।
कनक इंदरसिंह गुर्जर नाम की इस लड़की ने जब 102.5 किलो का वजन उठाया तो उसके पिता को भी यकीन नहीं हुआ। यह कमाल कनक ने बस अपनी सोच और ताकत से कर दिखाया है। इसके लिए उनहोंने न तो कोई प्रैक्टिस की थी और ना ही ट्रेनिंग ली थी। बिना प्रेक्टिस के ये कारनामा करते हुए उन्होंने कमाल ही कर दिखाया है।
अगर यह कहा जाए कि हुनर हमें विरासत में मिलता है, तो यह गलत नहीं होगा। कनक के खून में ही ताकत भरी हुई है। कनक के पिता इंदरसिंह गुर्जर और माता धारिणी गुर्रजर दोनों वेट लिफ्टर रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में काफी नाम कमा चुके हैं।