14.1 C
Delhi
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

व्यापारी से 37 हजार लूटने के बाद UPI से भी पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश !

नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं, लूट और फिरौती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसका अंदाजा मयूर विहार इलाके में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात से पता चलता है। व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर पहले उनके साथ लूटपाट की और फिर व्यापारी से ऑनलाइन यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी धमकाया गया।

पीड़ित पंकज यादव ने इस दौरान सूजभूज दिखाई और यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर करते वक्त गलत पिन नंबर डाल दिया। जिसके चलते पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाया। जिसके बाद बदमाश पीड़ित के पास रखा 37 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित के मुताबिक, शुक्रवार रात वह नोएडा से चावड़ी बाजार की तरफ जा रहा था। गाड़ी में उनके साथ एक दोस्त भी था। पीड़ित पंकज यादव जैसे ही मयूर विहार को पारकर अक्षरधाम की तरफ बढ़े, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और फिर पीछे कहीं रास्ते में उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने की बात कही।

BEGLOBAL

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि बाइक सवार बदमाशों के कुछ और साथी वहां आ गए और फिर 8 से 10 लोगो ने मारपीट और धमकाकर वॉलेट में रखा 37 हजार कैश लूट लिया और फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को बदमाशों के भागने के रास्ते के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिनमें कुछ बदमाशों की पहचान भी हो गई है। फिलहाल पुलिस की दो टीम बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
दिल्ली के मयूर विहार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लूटपाट होना और फिर बदमाशों का इस कदर बेखौफ होना कि वह पीड़ित से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए धमकाने लगे। कहीं ना कहीं साफ है बदमाश दिल्ली में बेखौफ है और पुलिस बेबस होती जा रही है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL