वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में अलग ही दर्जा दिया जाता है, सालों से ही घर के निर्माण से पहले वास्तु पर विशेष ध्यान दिया जाता है। घर में मंदिर, रसोई किस दिशा में होनी चाहिए इस बात पर भी ध्यान देना बेहद अहम हो जाता है। यदि आप हिंदू धर्म में है तो आपके घर में भी मंदिर जरूर होगा लगभग आप ही नहीं हर घर में मंदिर मिलता ही है। आपको बता दें आज के समय में घर के निर्माण या फिर अलग से घर में मंदिर बनवाते वक्त वास्तु से जुड़ी कुछ बातों को विशेषकर ध्यान रखते है। कहां जाता है जिस घर में मंदिर नहीं वो घर अधूरा है इसलिए घऱ निर्माण के समय मंदिर के लिए अलग से जगह को छोड़ दिया जाता है। वास्तु शास्त्र में कहां गया हैं कि जिस घर में मंदिर नहीं होता उस घर में नाकारात्मक सोच और वातारण रहने लग जाता है और साध ही उस घर में वास्तु दोष भी मौजूद होने की संभावना होने लग जाती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद मंदिर का महत्व केवल पूजा पाठ करने का नहीं रहता है बल्कि इसके जरिए आप भगवान से भी जुड़ने लगते है। भगवान से जुड़कर आप उनकी साधन कर सकते है और मन में दबी किसी भी प्रकार की बात आप भगवान के साथ साक्षां कर सकते है इससे ना कि आपका काम बनता है बल्कि इसके साथ साथ आप मन से भी काफी हल्का महसूस करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो मंदिर में ऐसी चीज़ें रख देते हैं, जिससे उनकते घर में आर्थिक तंगी और परिवार में कलेश होने लगता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगें की मंदिर के अंदर किन किन चीजों को रखनें से बचना चाहिए।
• खंडित मूर्ति न रखें
यदि आपके घर में मंदिर है और आप अक्सर मंदिर में रखी मुर्तियों पर ध्यान देना छोड़ देते है तो आपको इस पर ध्यान देना जरूर चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। हमें हमेशा ही मंदिर को खंडित मुर्तियों से दूर रखना चाहिए। अगर आपके घर के मंदिर में भी खंडित मुर्ति है तो इससे आप भगवान का अपमान करते है। इसे जल्द से जल्द किसी नदी या नहर में विसर्जित कर देना चाहिए।
• एक मूर्ति रखें
आपने अक्सर बहुत से लोगों को देखा होगा की उनके घर के मंदिर में अक्सर बहुत सारी मुर्तिया होती है ऐसा वो लोग मंदिर को सजाने के लिए करते है। वहीं अगर हम वास्तु शास्त्र की माने तो एक मंदिर में केवल एक ही भगवान का मुर्ति रखनी चाहिए। कहां जाता हैं कि एक ही जगह बहुत सारे भगवानों की मुर्तियों रखने से ये सभी आपस में लड़ने लगती है और इससे बिमारियां आपको और आपके परिवार को घेरना शुरु कर देती है।
• रौद्र अवतार वाली मूर्ति न रखें
आपने कई घरों के मंदिर में भगवान की रूद्र अवतार में मुर्ति देखी होगी। हिंदू धर्म में मंदिर में मुर्ति को रखना अच्छा माना जाता हैं कि इससे आपके काम भी बनने लगते है लेकिन अगर आप मंदिर में किसी भगवान की रौद रूप वाली मुर्ति रखते है तो इससे भगवान का क्रोध घर में पड़ने लग जाता है और आपके सारे काम बिगड़ने लगते है।
ये भी पढ़े – अगर शनिदेव के साथ-साथ काल भैरव का भी चाहते है आशीर्वाद, तो बस शनिवार को कर लें ये खास उपाय ?