16.1 C
Delhi
सोमवार, नवम्बर 18, 2024
Recommended By- BEdigitech

SBL Berberis Vulgaris Uses in Hindi | बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग किस बीमारी में किया जाता है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ?

SBL Berberis vulgaris uses in hindi – हेलो दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट Duniyakamood पर बहुत बहुत स्वागत हैं ! हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं की berberis vulgaris uses and side effects in hindi , dosage ,Price , बर्बेरिस वल्गैरिस के नुकसान और भी बरती जाने वाली सावधानियां को विस्तार से जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जब भी हम बीमार पड़ते है तो डॉक्टर के द्वारा हमें अलग-अलग दवाई लेने का सुझाव दिया जाता है लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि कोई डॉक्टर आपको हर एक बीमारी के लिए एक जैसी ही दवाई दे।

हम जानते है आपका जवाब ना होगा, तो जरा आप यह बताएं कि जब डॉक्टर हमें एक दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता तो आखिर क्यों हम किसी की भी बात मानकर कोई भी दवाई लेना शुरू कर देते है।

आखिर हमें भी तो जानना चाहिए ना कि आखिर जिस दवाई का प्रयोग (Berberis vulgaris uses in hindi) हम कर रहे है वो उस बीमारी के लिए है भी कि नहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग दवाईयों की जानकारी को साझा करने की एक सीरीज चलाई है।

Advertisement

जिसमें आज की दवाई का नाम है बर्बेरिस वल्गैरिस और आज हम इसी दवाई को लेकर चर्चा करने वाले है और जानेंगे कि आखिर इस दवाई के सही प्रयोग क्या होते है।

Table of Contents

बर्बेरिस वल्गैरिस (SBL Berberis vulgaris) क्या है ? What is Berberis vulgaris uses in hindi

Berberis vulgaris

तो इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि आखिर बर्बेरिस वल्गैरिस के उपयोग फायदे और नुकसान Berberis vulgaris uses and side effects in hindi क्या होते है। आइए पहले जान लेते है कि आखिर यह दवा है क्या। तो बर्बेरिस वल्गैरिस एक प्रकार की जड़ी बूटी होती है और यह दवाई berberine, berbamine और Palmatine को मिलाकर बनाई जाती है।

जिसका उपयोग सदियों से चीनी, जापानी और मूल अमेरिकियों के द्वारा किया जाता रहा है। इस दवाई का अपना एक लंबा इतिहास रहा है और बर्बेरिस वल्गैरिस को लेकर कहा जाता है कि इस दवाई से कई फायदें होते है।

जिनमें ऊर्जा बढ़ाना, रक्त शर्करा को स्थिर करना, कोलेस्ट्रॉल कम करना, जीवाणु संक्रमण से लड़ना, बुखार, खांसी, गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, यकृत रोग, अवसाद, हाइपरलिपिडिमिया, हाइपरग्लाइसेमिया आदि शामिल है।

बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग क्या होता है ? Berberis vulgaris uses in hindi

अब वो वक्त आ गया है जब हम जाने कि आखिर बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग क्या होता है। तो जैसा कि हम उपर ही बात कर चुके है कि इस दवाई के कई सारे फायदे होते है। जिनमें से कुछ यह है।

• बर्बेरिस वल्गैरिस के उपयोग से गुर्दे की पथरी को ठीक किया जा सकता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस को मूत्रवर्धक भी कहा जाता है क्योंकि यह शरीर में मौजूद अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करती है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से लीवर को अल्कोहल से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस को क्रोहन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसे सूजन आंत्र रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध को भी कम करने में मदद करती है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस वजन को कम करने में भी कारगर होती है।
• यह बल्ड शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद करती है।
बर्बेरिस वल्गैरिस के फायदे क्या होते है ?
• अगर बर्बेरिस वल्गैरिस का रोजाना 500-1000 मिलीग्राम की मात्रा में उपयोग किया जाए तो यह बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को ठीक करने में मदद करती है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से लूज मोशन यानी की दस्त में फायदा मिलता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से हैजा जैसी समस्या में फायदा मिलता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से मूत्र से संबंधित संक्रमण के उपचार में भी फायदा मिलता है।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से आंतों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने में भी फायदा मिलता है।

बर्बेरिस वल्गैरिस एक होम्योपैथिक दवा Berberis vulgaris homeopathic medicine

अगर बात करे Berberis Vulgaris की तो यह एक काफी प्रसिद्ध होम्योपैथिक दवा है जो आसानी से कही से भी मिल जाती है। यह दवा बीमारियों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग dilutions के साथ आती है और इसे समझना एक बहुत बड़ी दुविधा है।

इस दुविधा से आपको बाहर निकलने के लिए हम इस आर्टिकल में एक दवा Berberis vulgaris mother tincture जिसका नाम है उसकी बात कर रहे है।

बर्बेरिस वल्गैरिस से क्या नुकसान होते है ? What is berberis vulgaris Side Effects

जैसा कि हम सभी जानते है कि हर एक दवाई के अपने-अपने नुकसान होते है तो बर्बेरिस वल्गैरिस से भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जो कि इस प्रकार है।
• पेट खराब होना।
• मतली की समस्या।
• उल्टी आना।
• दस्त होना।
• कब्ज की शिकायत।
• सिरदर्द होना।

बर्बेरिस वल्गैरिस को लेते वक्त सावधानी और सुरक्षा ?

• बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग किसी भी प्रकार की सर्जरी से पहले करने से बचना चाहिए।
• बर्बेरिस वल्गेरिस का इस्तेमाल करते समय शराब का सेवन ना करें।
• अगर गैस्ट्रिक या जलन की समस्या हो तो इसका उपयोग ना करें।
• जो गर्भावस्था में हो वो बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग ना करें।
• दिल के मरीज बर्बेरिस वल्गैरिस के उपयोग से बचे।
• बर्बेरिस वल्गैरिस से हार्मोनल जन्म नियंत्रण पर प्रभाव पड़ सकता है।

बर्बेरिस वल्गैरिस की कीमत कितनी है Berberis vulgaris Price?

अगर बर्बेरिस वल्गैरिस की कीमत की बात करें तो यह कई प्रकार में मौजूद है इसलिए इसका आंकड़ा दे पाना ठोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी कीमत का अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि यह दवाई 76 रूपए से लेकर 255 रूपए तक अलग-अलग रूपों में मिल जाती है।

बर्बेरिस वल्गैरिस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?

बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग Berberis vulgaris Q uses

बर्बेरिस वल्गैरिस मात्रा बनाने की विधि क्या है ?

बर्बेरिस वल्गैरिस की कीमत की तरह ही इसकी मात्रा भी इस बात पर निर्भर करती है कि इस दवा का प्रयोग कौन, कैसे और कब कर रहा है। इसीलिए बर्बेरिस वल्गैरिस की डोज डॉक्टर के बताए गए तरीके से ही लेनी चाहिए।

बर्बेरिस वल्गैरिस दवा के नुकसान क्या है ?

बर्बेरिस वल्गैरिस से पेट खराब, मतली, उल्टी, दस्त, कब्ज और सिरदर्द जैसी परेशानी हो सकती है।

क्या बर्बेरिस वल्गैरिस में अल्कोहल होता है ?

जी हां बर्बेरिस वल्गैरिस में 15% अल्कोहल होता है।

बर्बेरिस का किस इलाज में इस्तेमाल होता है ?

बर्बेरिस वल्गैरिस का इस्तेमाल बुखार, खांसी, यकृत रोग, अवसाद, हाइपरलिपिडिमिया, हाइपरग्लाइसेमिया और रक्तस्राव में किया जाता है।

बर्बेरिस वल्गैरिस का कैसे इस्तेमाल करें ?

बर्बेरिस वल्गैरिस की 3 से 5 बूँदें 1 चम्मच पानी में दिन में तीन बार या चिकित्सक के निर्देशानुसार लें।

बर्बेरिस वल्गैरिस का निर्माण कौनसी कंपनी करती है ?

बर्बेरिस वल्गैरिस का निर्माण अदेलमार फार्मा कंपनी करती है।

ये भी पढ़े – Lycopodium 200 uses in hindi | लाइकोपोडियम क्या है और इसे किस लिए उपयोग किया जाता है, जाने इस्तेमाल करने के दिशानिर्देश

ये भी पढ़े – क्या है डेक्सोना टेबलेट, कब और किस तरह लेने चाहिए इसकी खुराक, पढ़ें पूरी जानकारी! Dexona Tablet uses in hindi

ये भी पढ़े – Paracetamol tablet uses in hindi | पेरासिटामोल लेने से पहले जाने ये जरूरी बातें, इन दवाओं के साथ भूले से ना करें इसका सेवन!

ये भी पढ़े – Saridon Tablet Uses In Hindi | सेरिडॉन टेबलेट से जुड़ी जानें ये खास बातें, इसके उपयोग, लाभ (Benefits), साइड इफेक्ट (Side Effects) और सावधानियां!

ये भी पढ़े – M2 tone syrup uses in hindi महिलाओं में होती है कई तरह की बड़ी समस्याएं, M2 Tone Syrup से होगा सबका हल, यहां जानें

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles