नई दिल्ली: अक्सर हम लोग कई फलों को खाकर उनके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं परंतु आपको बता दें इन फलों के छिलकों से आप अपने चेहरे को चमकदार और सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल में हम अपनी स्किन पर ध्यान देना बिलकुल छोड़ देते हैं जिसकी वजह से हमारा रंग डल पड़ने लगता है और चेहरे पर कील मुंहासे या आखों के आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं। इनसे छुटकारा लेने के लिए आप महंगे महंगे फेस वॉश या फेस पैक्स का इस्तेमाल करते हैं परंतु इसके बाद भी आप इन से छुटकारा पाने में नाकाम होते हैं और कई बार इनसे आपको दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके छिलके का इस्तेमाल करके आप भी अपनी स्किन को सुंदर और शाइनी
बना सकते हैं।
स्किन पर करें इन फलों के छिलके का
अनार का छिलका
जिस प्रकार अनार हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है ठीक उसी प्रकार अनार का छिलका भी हमारी स्किन के लिए बेहद लाभकारी साबित माना जाता है। यदि हम इसका इस्तेमाल हमारी स्किन पर करते हैं तो इससे चेहरे की झुर्रियां और एजिंग को भी कम किया जा सकता है।
बता दे अनार के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारी स्किन को फायदा पहुंचाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए हमें इन जिलों को को कुछ देर धूप में सुखा लेना है और अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही ने पीस लेना है। ठीक है जब आर्डर का रूप ले ले तो इनमें नींबू का रस या फिर गुलाब जल मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल में लेना है।
संतरे का छिलका
संतरे के छिलके में पाए जाने वाला विटामिन सी हमारे चेहरे पर मौजूद फुंसी फोड़े को दूर करने का काम करता है और साथ ही चेहरे की चमक को बढ़ता है, साथ ही चेहरे में नमी भी लाता है। इसके इस्तेमाल के लिए हमें पहले इन छिलकों को धूप में अच्छी तरह से सूखा लेना है और सूख जाने के बाद में इसको अच्छे से पीसकर पाउडर में बदल देना है। पाउडर बन जाने के बाद इसमें दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है।
सेब का छिलका
अक्सर हम में से कई लोग सेब खाने से पहले उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। परंतु आपको बता दें सेब के छिलके में स्किन फ्रेंडली पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन से डेड स्किन सेल्स और चेहरे को क्लेंज करने का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें चेहरे पर सेब के छिलकों को स्किन पर मलना है, और थोड़ी देर बाद इसे धो लेना है और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल स्किन पर करना है।
केले का छिलका
केले के छिलके में पाए जाने वाले विटामिन, पौटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन हमारे चेहरे से इरिटेशन और पिंपल्स को हटाने का काम करते हैं। केले के छिलके के अंदर के भाग को लगभग आधा घंटा अपने चेहरे पर मलकर इसे ठंडे पानी से धो लें।
पपीते का छिलका
बता दें पपीते के छिलके में पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। स्क्रीन पर पपीते के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए पहले हमें इसके पपीते को धूप में सुखा ना होता है और बाद में इन्हें पीस लेना है। जब यह पपीते के छिलके पाउडर का रूप ले ले तो इसमें नींबू का रस और थोड़ा बहुत शायद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को लगभग 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहे हैं दे और समय पूरा हो जाने के बाद इसे धो लें।
ये भी पढ़े अगर आप भी है “टी लवर” तो जरूर पढ़े ये खबर, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती ?
ये भी पढ़े क्या आप जानते हैं भारत में मिलने वाली इस विचित्र डिश के बारे में?