14.1 C
Delhi
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI ने बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी, जानिए अब कौन करेगा कितनी कमाई.

इन दिनों BCCI नए नए फैसले लेने में व्यस्त है, आईपीएल की पुनः शुरुआत की बात हो या फिर नए कोच और कप्तान का चुनाव हो, कुछ फैसले लिए जा चुके है कुछ लेने बाकी हैं। लेकिन इसी बीच एक बेहद जरुरी और अहम फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिया है जिसकी मांग पिछले 2 साल से उठ रही थी।

बोर्ड ने बढ़ाई खिलाडियों की पगार

दरअसल कोरोना के चलते पिछले 2 सीजन से भारत के घरेलू खिलाड़ियों की आय पर विशेष असर पड़ा है। क्यूंकि सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के अलावा कोई भी टूर्नामेंट नहीं हुआ है तो ऐसे में जिन खिलाड़ियों के पास आईपीएल का करार नहीं है और जो सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलते हैं उनके सामने अपने खर्चे वहन करने की समस्या आ खड़ी हुई थी।

BEGLOBAL

कुछ इस तरह दिया जायेगा मुआवजा

बोर्ड ने फैसला किया है कि जिन खिलाड़ियों ने 2019 – 2020 सीजन में भाग लिया था उनको कुल प्रस्तावित मैच फीस का 50% अधिक भुगतान 2020 – 2021 के सीजन को कम्पेंसेट करने के लिए दिया जायेगा। बोर्ड के इस फैसले का सभी राज्य बोर्डों और घरेलू खिलाड़ियों ने स्वागत किया है। एक घरेलू खिलाड़ी ने इस कदम को बेहद राहत भरा बताते हुए बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की प्रशंसा की है।

अगले सत्र के लिए मैच फीस भी बढ़ाई

एक और अहम निर्णय लेते हुए बोर्ड ने सीजन में एकादश में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों की तनख्वाह 35000 प्रतिदिन से बढ़ाकर 40000 कर दी है तो वही रिज़र्व बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी को अब से 17500 की जगह 20000 प्रतिदिन का भुगतान किया जायेगा। अगर कोई खिलाड़ी 1 सत्र में 21 से अधिक मैच खेलता है तो प्लेइंग 11 में खेलने पर 50000 प्रतिदिन और बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी को 25000 प्रतिदिन मिलेंगे। अगर कोई खिलाड़ी सभी फॉर्मेट को मिलाकर 40 से अधिक मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहता है तो भुगतान 60000 प्रतिदिन वही 40 से अधिक मैच में टीम में सम्मिलित रहने पर 30000 प्रतिदिन का भुगतान किया जायेगा।

महिला एवं ऐज ग्रुप के खिलाड़ियों को भी मिला है सैलरी हाइक

सीनियर लेवल पर प्लेइंग 11 में खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को अब 12500 के स्थान पर 20000 प्रतिदिन का भुगतान होगा तो वही रिज़र्व खिलाड़ियों को 6250 के स्थान पर 10000 प्रतिदिन मिलेंगे।
अंडर – 23 में प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाडियों को अब 17500 प्रतिदिन तो 20 से अधिक मैच खेलने पर 25000 प्रतिदिन अदा किया जायेगा वही रिज़र्व खिलाड़ियों को 8750 तो 20 से अधिक मैच में रिज़र्व रहने पर 12500 का भुगतान मिलेगा।
अंडर – 19 में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को 10500 तो बेंच गरम करने वाले खिलाड़ियों को 5250 रुपए दिए जाएंगे। 20 से अधिक मैच में टीम का हिस्सा रहने पर 20000 प्रतिदिन तो बेंच पर रहने के लिए 10000 प्रतिदिन मिलेंगे।
अंडर – 16 खेलने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से खेलने और बेंच पर रहने की स्थिति में क्रमशः 3500 और 1750 प्रतिदिन मिलेगा तो वही 20 से अधिक मैच खेलने पर ये भुगतान दुगुना कर दिया जायेगा।

महिला ऐज ग्रुप खिलाडियों का नया भुगतान इस प्रकार है –

प्लेइंग 11 में सम्मिलित किये जाने पर सीनियर महिला खिलाडियों को 20000 तो ऐज ग्रुप की खिलाड़ियों को 10000 तो वही बेंच पर रहने की हालत में सीनियर खिलाड़ियों को 10000 और ऐज ग्रुप खिलाड़ियों को 5000 का भुगतान किया जायेगा।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL