31.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से नाराज़ चल रहा है BCCI, हाल ही में दोनों ने एक बुक लॉन्च में की थी शिरकत

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की। रविवार को हुए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 157 रनों से शानदार जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, इस जीत के बाद बताया जा रहा है कि BCCI कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से नाराज़ है। इस नाराजगी की वजह कोहली और शास्त्री का पिछले हफ्ते लंदन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करना बताया जा रही है।

आपको बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कई अन्य खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते लंदन के एक होटल में हुए एक बुक लॉन्च समारोह में गए थे। इवेंट रूम लोगों से भरा हुआ था। कोच और कप्तान ने मंच शेयर किया था। BCCI के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने इस कार्यक्रम में जाने से पहले बोर्ड से मंजूरी नहीं मांगी थी। जिसके बाद कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, टीम के फिजियो नितिन पटेल को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।

BCCI के एक अधिकारी ने TOI को बताया, ‘इवेंट की तस्वीरें BCCI के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। बोर्ड मामले की जांच करेगा। इस घटना ने बोर्ड को शर्मिंदा कर दिया है। ओवल टेस्ट के बाद कोच और कप्तान को पूरी परिस्थितियों का व्याख्या करने को कहा जाएगा। टीम के प्रशासनिक प्रबंधक गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है।’

BEGLOBAL

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से भी इस इवेंट में जाने के लिए इजाजत नहीं मांगी थी। शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘BCCI और ECB बात कर रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं कि सीरीज बिना किसी और घटना के समाप्त हो जाए। फिलहाल, अभी सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि कोच शास्त्री जल्द ठीक हो जाएं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को सेलेक्शन मीटिंग है। हो सकता है कि वहां मामला उठाया जाए।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL