14.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

BARC Recruitment 2022 : स्टेनोग्राफर सहित 89 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें विवरण

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानि BARC ने 89 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती वर्क असिस्टेंट के 72 पद, ड्राइवर के 11 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 6 पद को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( BARC Vacancy 2022 ) की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि उम्मीदवार 1 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पदों कि संख्या इस प्रकार है-

वर्क असिस्टेंट – 72 पद (20 पद अनारक्षित)

एससी -15
एसटीः12
ओबीसी -15
ईडब्ल्यूएस – 3 पद

BEGLOBAL

ड्राइवर के 11 पद ( 4 पद अनारक्षित)

एससी- 2
एसटी-2
ओबीसी- 2
ईडब्ल्यूएस -1 पद

स्टेनोग्राफर- 6 पद (3 पद अनारक्षित)

एसस-1 पद
ओबीसी- 1 पद

आयु सीमा –

18 – 27 वर्ष

वेतनमान-

  • वर्क असिस्टेंट के लिए वोतन 18,000 रुपये महीना है।
  • स्टेनो के लिए वोतन 25,500 रुपये महीना है।
  • ड्राइवर के लिए वोतन 19,000 रुपये महीना है।

चयन प्रक्रिया-

  • वर्क असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार का चयन प्रीलिम्स ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं एडवांस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • स्टेनो के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • ड्राइवर के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं ड्राइविंग स्किल टेस्ट

आवेदन शुल्क –

एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं को छोडकर अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

ये भी पढ़े – IAF ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरू

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL