20.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 9, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

एंडॉयड यूजर्स का डेटा चोरी करने वाले 8 ऐप्स बैन, प्रति माह यूजर्स से ले रहे थें 1100 रुपये!

नई दिल्ली: एंडॉयड यूजर्स के डेटा चोरी के मामले दिन पर दिन बढ़ते नजर आ रहे है। गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद 8 ऐप्स को बैन कर दिया है। बैन किए गए 8 ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से रिलेटेड है, इन ऐप्स को लेकर सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो का कहना है कि इन ऐप्स को यूजर अपने फोन से तुरंत डिलीट कर लें। ये सभी ऐप्स यूजर की पर्सनल डिटेल चुरा रहे हैं।

सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इन 8 ऐप्स के जरिए यूजर्स को ऐड दिखाने, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के लिए हर महीने लगभग 15 डॉलर (करीब 1,100 रुपए) का पेमेंट करने जैसे कामों के साथ फंसाया जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप्स पेड थे जिसका मतलब है कि यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते थे।

वहीं सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन सभी 8 ऐप्स को हटा दिया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के द्वारा इस बात की भी सलाह दी गई है कि इन सभी ऐप्स को यूज करने वाले यूजर्स फोन से हटा दें।

BEGLOBAL

रिसर्च के मुताबिक, अभी 120 से ज्यादा फेक क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स ऑनलाइ उपलब्ध हैं। दुनियाभर में जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच 4500 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक, इन 8 में से 2 ऐप्स पेड हैं। क्रिप्टो होलिक- बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग की कीमत 12.99 डॉलर (करीब 965 रुपए) थी, जबकि डेली बिटकॉइन रिवार्ड्स ऐप की कीमत 5.99 डॉलर (करीब 445 रुपए) थी। इन नकली क्रिप्टो ऐप से दूर रहने के लिए यूजर्स को सलाह दी गई है कि ऐप के रिव्यू सेक्शन को अच्छी तरह से देख लें।

आपको बता दें कि मामलें को भारत सरकार में साइबर सलाहकार डॉ. निशाकांत ओझा ने बताया कि ऐप्स या SMS की मदद से भी फोन पर साइबर अटैक हो सकता है। ऐसे केस में हैकर्स एक लिंक शेयर करते हैं, जो वास्तव में एक मैलवेयर होता है। जैसे ही यूजर ऐसे लिंक पर क्लिक करता है तो मैलवेयर एक्टिवेट होकर आपके सिस्टम का एक्सेस हैकर को दे देता है। कभी इस तरह की स्थिति बन जाए तो सिस्टम को शटडाउन कर देना चाहिए। इससे कनेक्टिविटी ब्रेक हो जाएगी, लेकिन नुकसान नहीं पहुंचेगा, इस बात की गारंटी नहीं है।

यदि किसी नौसिखिया के साथ ऐसा होता है, तब उसे सबसे पहले अपने फोन को बंद करके सिम निकाल देना चाहिए। फिर कम से कम 10 सेकेंड के बाद उसे फिर से ऑन करना चाहिए। वैसे इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आए हैं जब KYC या फिशिंग कॉल के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL