बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (bank mein khata kaise kholte hain), जाने जरूरी दस्तावेज, बैंक की प्रक्रिया और ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का तरीका
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ये हर इंसान जानना चाहता है क्युकी आजकल बहुत सारी सरकारी योजना आ गयी है जिसके लिए बैंक अकाउंट का होना जरुरी है। सरकारी योजना का पैसा सरकार के द्वारा बैंक अकाउंट में ही जमा किया जाता है इसलिए किसान भाइयो को पता नहीं होता है बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसलिए हम इस लेख के जरिये बता रहे है की bank mein khata kaise kholte hain या बैंक अकाउंट कैसे खोलते है।
तेजी से बदलते इस दौर में आज कल सभी के लिए बैंक में खाता होना बेहद जरूरी हो गया है। 5 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर एक व्यक्ति के लिए बैंक में खाता होना होना जरूरत मंद भी है और लाभकारी भी। बैंक में खाता होने से आपको बहुत से फायदे मिलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बैंक खातों के प्रकार, बैंक में खाता खुलवाने का तरीका, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, बैंक खाते के लिए जरूरी दस्तावेज और घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।
इस डिजिटल युग में हर किसी के पास बैंक अकाउंट होता है। सभी के पास बैंक अकाउंट होना जरुरी है। बैंक अकाउंट होने के कई फायदे है। बैकं आकाउंट होने पर आप किसी भी तरह का भुगतान कर सकते है। आप डिजिटल सेवाओं का इस्तोमाल करसकते है। अगर आप जॉब करते है, तो उसके लिए भी बैंक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी। आप एटीएम (ATM) सेवा का भी लाभ उठा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बैंक अकाउंट खोलने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
बैंक अकाउंट के प्रकार-
बैंक में तीन प्रकार के खाते होते हैं, पहला चालु खाता (Current Account ), दूसरा बचत खाता ( Saving Account ), तीसरा ऋण खाता (Credit Account )। यदि आप एक व्यापारी हैं और हर दिन आपको पैसों का लेन देन करना ही पड़ता है तो आपके लिए करेंट अकाउंट होना चाहिए और यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है। बैंक अकाउंट तीन प्रकार के होते है। जो इस प्रकार है-
- करंट अकाउंट-(चालू खाता)
- सेविंग अकाउंट(बचत खाता)
- क्रेडिट अकाउंट
- बचत खाता (Saving Account)
करंट अकाउंट उपयोग ज्यादातर व्यापारियों द्वारा किया जाता है | जो लोग कोई भी व्यापार करते है, या जिन्हें रोज़ हज़ारो लाखो का लेन- देन करना होता है।
ऐसे व्यक्ति को करंट अकाउंट की आवश्यकता पडती है, क्योकि करंट अकाउंट में लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है| इस तरह के खाते पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |
करंट अकाउंट होल्डर को अपने अकाउंट में एक निर्धारित राशि बनाए रखनी होती है | जो बचत खाते की तुलना में बहुत अधिक होती है | सभी बैंको की अपनी- अपनी निर्धारित सीमा होती है। अगर आपके खाते में निर्धारित सीमा से कम धन होगा तो आपके अकाउंट पर बैंक पेनल्टी लगाना शुरु कर देगा। जिसके बाद आपके अकाउंट से कुछ धन राशि काट ली जाएगी।
- चालू खाता (Current Account)
सेविंग अकाउंट काइस्तेमाल किसी भी इंसान द्वारा निजी यूज के लिए किया जाता है। ये अकाउंट ज्यादातर जमा राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है। सेविंग अकाउंट में खाता धारक को जमा किये गए धन बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी मिलता है। ब्याज की दर जो कि 2% से 6% तक हो सकती है।
- ऋण खाता (Credit Account)
क्रेडिट अकाउंट ऐसा अकाउंट होता है। जिल पर अकाउंट होल्डर से बैंक द्वारा ब्याज लिया जाता है। इस तरह के अकाउंट को खोलने के लिए सिक्यूरिटी के तौर पर कुछ दस्तावेज देने होते है। इस अकाउंट की एक सीमा निर्धारित की जाती है। इस सीमा के तहत ही आप लोन पा सकते है। इस अकाउंट को कोई भी खुलवा सकता है, किसीन से लेकर व्यपारी तक।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- -तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- -आधार कार्ड
- -ड्राइविंग लाइसेंस
- -वोटर आई-डी कार्ड
- -बिजली बिल
- -टेलीफोन बिल
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | bank mein khata kaise kholte hain
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक से बैंक अकाउंट का फॉर्म लेना होगा फिर उसे भरना होगा। इसमें आपको अपने सभी विवरण भरने होंगे। साथ ही आपको सभी डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे। बैंक अकाउंट खुलवाने के चरण-
- सबसे पहले बैंक से बैंक अकॉउंट फॉर्म ले, फिर इस फॉर्म में अपने सभी विवरण भरना होगा।
- फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन व काले पेन का इस्तेमाल कर सकते है।
- फॉर्म में अपना विवरण जैसे– अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, Nominee का नाम , खाते का प्रकार आदि जानकारी ठीक से भरेय़
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर 3 से 4 बार करना जरुरी है।
- फॉर्म में फोटो लगाये व सभी दस्तावेजों अटैच करें, सभी दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर करे
- इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक में जमा कर दें |
- यदि आपको एटीएम और चेक बुक की आवश्यकता है तो फॉर्म में टिक कर दें।
- अब आपका बैंक खाता खुल जायेगा। इसके 24 घंटे बाद आप पासबुक भी ले सकते है।
PNB में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है या घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोले
डिजिटलीकरण के इस दौर आप अपना समय बचा कर खुद से बैंक जाये बिना ही बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। आज हम आपको ऑनलाइन बैंक में खाता कैसे खोलते हैं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
यदि आप PNB (Panjab National Bank) में अपना ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस बेहद आसान है। वैसे तो यह सुविधा कई अन्य बैंक्स में भी उपलब्ध है लेकिन यहां हम आपको PNB का ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलने का प्रोसेस बता रहे हैं।
Panjab National Bank में आप अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है।
इस तरह खुलवाएं बैंक का खाता ऑनलाइन:
- सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesb.pnbindia.in/ पर जाए।
- इसके Apply For Saving Account सेक्शन पर क्लिक करें
- फिर Power Savings Account या Unnati Savings Accounts में से किसी एक को चुन ले
- फिर दिए हुए कंसेंट फॉर्म को पढ़कर “I Agree” पर क्लिक करके आगे बढ़े
- इसके आपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर आगे बढ़े
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर कर Verify & Proceed कर दें।
- अगले पेज पर अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल भरे और नीचे दिए गए बॉक्स को चेक मार्क करना होगा। फिर Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें। यहां से आप सर्विसेज भी सेलेक्ट कर पाएंगे।
- इसके बाद आपको एक वीडियो KYC को पूरा करना होगा। इसमें कंपनी के रिप्रेंसेटेटिव आपका KYC वीडियो कॉल पर पूरा करेंगे।
- इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
Post Office में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से IPPB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन इंस्टाल करें।
- एप्लीकेशन इंस्टाल करने के बाद ओपन YOUR अकाउंट ऑप्शन पर जाए। अपने सभी विवरण भरे। इसके बाद आपका आसानी से खाता खोल सकते हैं।
Bank of Baroda में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बरोड़ा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक ऑफ़ बरोड़ा के अकाउंट के प्रकार को सेलेक्ट करें।
इस प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, एक ईमेल एड्रेस, इन्टरनेट आदि इसके साथ- साथ माइक्रोफोन कैमरा मोबाइल या लैपटॉप और लोकेशन ALLOW करना होगा।
सभी बेसिक डिटेल भरे जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपने घर का पता और पास की ब्रांच को सिलेक्ट करना होगा। पर्सनल डिटेल नॉमिनल डिटेल और एडिशनल डिटेल को भरना होगा।
AXIS में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
- आपको एक्सिस बैंक की ऑफिसियल बैंक की वेबसाइट पर जाना हैं।
- आपको पर्सनल पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Digital Savings Account पर जाना है और आपको इन चार स्टेप को फॉलो करना है।
- -पैन और आधार कार्ड वेरिफिकेशन
- -अपनी पर्सनल डिटेल भरे
- -फण्ड YOUR अकाउंट
- -विडियो कालिंग KYC वेरिफिकेशन करें
इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र की लोकेशन को एलाऊ करें, अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ अपने बैंक अकाउंट को ओपन कर सकते है। आधार कार्ड और पैन कार्ड ओरिजिनल होना चाहिए।
आईसीआईसीआई (ICICI ) में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
- सबसे पहले ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- ACCOUNTS मैं जाएं, सेविंग अकाउंट को सेल्क्ट करें।
आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक ईमेल एड्रेस होना जरुरी है
बैंक में खाता खोलने से पहले जाने ये जरूरी बातें
बैंक आपसे कभी भी किसी भी प्रकार की कोई OTP या आपके खाते से संबंधित कोई जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे में अपने साथ होने वाले फोर्ड से बचें और किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड जानकारी शेयर ना करें। अपना UPI पिन या ATM पिन किसी को ना बताये।
आपका ATM खो जाने पर तुरंत बैंक को फ़ोन करके अपना एटीएम ब्लाक करवाए।
सभी बैंक एक जैसा इंटरेस्ट नही देते आपको खाता खुलवाने से पहले बैंक के प्रोस्पेक्टस को अच्छी तरह पढ़ें। किसी भी प्रकार की ऑफर से पहले उसके बारे मैं पूरी जानकारी हासिल करे। आप डिजिटल खाते से घबराए नही बस इसका इस्तेमाल सतर्कता से करें, जब तक आप खुद गलती नही करेंगे तब तक बिलकुल सेफ तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
कितने बैंक अकाउंट खोलने चाहिए
यदि आप व्यापारी हैं और आपको 2 से 3 अकाउंट की जरूरत होती ही है तभी आप एक अकाउंट के अन्य अकाउंट खोले। वहीं एक ही अकाउंट रखने से आपका खर्च कम हो जाीएगा। अगर आपके किसी भी खाते मैं मिनियम बैलेंस कम होते है तो एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है जिससे आपका नुकसान होता है, इसलिए कम बैंक अकाउंट रखे. जिससे आपका बैलेंस मेन्टेन रहे. आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है How to open account in Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया में खाता आप आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खोल सकते है आइये हम आपको बता दोनों प्रक्रिया बताते है।
बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया
- पास की बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर सबसे पहले नया बैंक खाता खुलवाने के लिए फॉर्म लेना है
- इस फॉर्म के सारे फ़ील्ड्स को सावधानीपूर्वक भरना है जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम , पता , मोबाइल नंबर आदि।
- आपको किस प्रकार का खाता खुलवाना है सैविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या सैलरी अकाउंट इनमे से जो भी खुलवाना है वो आपको फॉर्म में भर देना है
- आपको डेबिट कार्ड भी चाहिए तो आपको डेबिट कार्ड का कॉलम भर देना है
- फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करने है
- आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदक का पैन कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाईल नंबर और आई डी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ फॉर्म को जमा कर देना है
बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ऑफिसियल वेबसाईट https://bankofindia.co.in/ पर जाना है
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको होम पेज दिखाई देगा यहाँ आपको Personal के अन्दर Saving पर क्लिक करने के बाद Saving Bank Ordinary Account पर क्लिक करना है
- Saving Bank Ordinary अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको सेविंग अकाउंट से सम्बंधित सारी डिटेल दिख जाएगी उस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- वेबसाइट के निचे आपको Downloads का ऑप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक करें
- इसके बाद Account Opening New Form पर क्लिक करें और सेविंग अकाउंट वाले फॉर्म को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट ले ले
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म को भर ले जैसे नाम, पता, एड्रेस, व्यवसाय, आय, डेट ऑफ बर्थ आदि
- फॉर्म को जरुरी दस्तावेजों के साथ बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ब्रांच में जमा कर दे
- जरुरी दस्तावेजों में पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट , वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पहचान के प्रमाण लिए इनमे से कोई एक और पते के प्रमाण लिए हमें आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड का विवरण, वेतन पर्ची, आय/धन कर निर्धारण आदेश, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन बिल, प्रतिष्ठित नियोक्ता का पत्र , बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड आदि इनमे से कोई भी एक का जमा करना जरुरी है।
- आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान भी बैंक को करना पड़ेगा।
- अगर आपके दस्तावेज सही और फॉर्म की इनफार्मेशन सही पायी जाती है तो आपका अकाउंट खुल जायेगा
- इस प्रकार आप अपना अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में आसानी से खोल सकते है
SBI बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जाने Step By Step पूरा प्रोसेस
SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सरकारी व सबसे बड़ा बैंक है। 1 अप्रैल 2017 को 5 सहयोगी बैंकों का SBI में विलय करने के बाद यह दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है। विलय के बाद SBI की कुल 24 हजार ब्रांच और करीब 59 हजार एटीएम हो गए हैं। आपको बता दें कि एसबीआई की भारत के अलावा 37 देशों में 198 ऑफिस हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआत बैंक ऑफ कलकत्ता से हुई थी जिसका स्थापना सन 1806 में हुई थी। यह भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे पुराने बैंकों में से एक था। ब्रिटिश भारत के दौरान बैंक ऑफ कलकत्ता और बैंक ऑफ मद्रास का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया था जिसे सन 1955 में बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किया गया। वहीं भारत के केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने सन् 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक का अधिग्रहण कर लिया था।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में खाता कैसे खोलें | भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें
SBI (State Bank Of India) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सरकारी बैंक है जो भारत का सबसे बड़ा बैंक भी है। 1 अप्रैल 2017 को 5 सहयोगी बैंकों का SBI में विलय करने के बाद यह दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों की सूची में शामिल हो गया है। भारतीय बैंकिंग के इतिहास में यह सबसे बड़ा विलय था। विलय के बाद SBI की कुल 24 हजार ब्रांच और करीब 59 हजार एटीएम हो गए हैं। एसबीआई की भारत के अलावा 37 देशों में 198 ऑफिस हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गठन की बात करें तो इस बैंक की शुरुआत बैंक ऑफ कलकत्ता से हुई थी जिसका स्थापना सन 1806 में की गई थी। यह भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे पुराने बैंकों में शामिल था। ब्रिटिश भारत के दौरान बैंक ऑफ कलकत्ता और बैंक ऑफ मद्रास का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया जिसे सन 1955 में बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया। भारत के केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने सन् 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक का अधिग्रहण कर लिया था।
SBI में खाता खोलने की प्रक्रिया
ऑफलाइन SBI अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- पास के किसी भी SBI बैंक से खाता खोलने का फॉर्म लें।
- फॉर्म में सभी विवरण जैसे पूरा नाम, पता, हस्ताक्षर आदि भरें
- फॉर्म में आपके द्वारा भरी गयी जानकरी सही और सभी documents से मेल खानी चाहिए।
- आवश्यक दस्तावेज जैसे ID Proof , Address Proof, PAN Card की Photocopy और 2 पासपोर्ट size फोटो इस फॉर्म के साथ
- लगा दें। एक सुरुआती निरधारित जामा राशी भी फॉर्म के साथ देना होगा।
- साथ ही आप इंटरनेट बैंकिंग का फॉर्म भी भर सकते है।
SBI में बचत खाता खोलने के लिए, निम्न मानदंडों पर खरा उतरना चाहिए.
- आपका एक भारतीये नागरिक होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु -18 साल
- आवेदक के पास सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र और Address Proof होना जरुरी है।
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
भारतीय स्टेट बैंक आपको ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा देता है। बैंक बचत खाते के रूप में विभिन्न अच्छे विकल्प प्रदान करता हैं, इंस्टा बचत खाता और डिजिटल बचत खाता। ऑनलाइन खाता खुलवाते समय आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हैं।
SBI ने योनो प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए ‘एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक खाता’ खोलने की सुविधा शुरू की है। ये सभी Features “एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में भी है।
SBI में ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया
सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं फिर Saving Bank Account Option पर क्लिक करें।
यहां से आप एसबीआई योनो ऑनलाइन पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे या फिर प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट होंगे जहां आप SBI Yono App डाउनलोड कर सकते है।
- अब SBI Yono App में, डिजिटल बचत खाते व Insta Saving Account के बीच चयन करें।
- इसके बाद ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी भरकर ‘सबमिट’ करें।
- अगर आप डिजिटल बचत खाते का चयन करते है तो आपको अपनी नजदीकी SBI Branch में जाना होगा।
- फ़ोन से Video KYC का चयन करे और घर पर ही KYC करवा लें।
- इंस्टा सेविंग्स अकाउंट का चयन करने पर किसी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद ओटीपी आधारित ई-केवाईसी करके वेरीफाई करा सकते है।
Documents Required to Open SBI Account Online
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलना के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी-
- पहचान के लिए – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मे से कोई एक।
- पते के लिए- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- Phone Number
- Email ID
- पैन कार्ड
- फॉर्म 16 (पैन कार्ड नहीं होने पर)
Online SBI सेविंग अकाउंट खोलने के बाद
जब आपका ऑनलाइन SBI खाता खुल जाता है तो बैंक आपको एक Welcome Kit भेजता है जिसमें आपके account से जुडी सभी जरुरी चीजे होती है- जैसे
- SBI ATM
- Saving Account Passbook
- एसबीआई चेक बुक
- ATM का पिन डाक से भेजा जाएगा।
- बुकलेट
HDFC बैंक में ऑफलाइन व ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, घर बैठे ऑनलाइन करें इस प्रकार अप्लाई!
एक बचत खाता एक ऐसा खाता है जहां आप अपनी आय का एक हिस्सा बचत के रूप में जमा कर सकते हैं। एक बचत खाता से आप एक महीने में किसी भी समय एक विशेष सीमा तक अपना पैसा निकाल सकते हैं। एक बचत खाता पर चालू खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है। तो आप एटीएम के साथ-साथ नेटबैंकिंग, मोबाइलबैंकिंग आदि सुविधाएं एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा, आपको अपने बचत खाते के साथ आने वाले डेबिट कार्ड के माध्यम से शानदार ऑफ़र और विशेषाधिकार भी मिलते हैं। HDFC सेविंग अकाउंट खोलने के दो तरीके हैं, ऑफलाइन और ऑफलाइन। आप इनमें से कोई भी अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
इन चरणों में खोले एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन बचत खाता-
इन चरणों में खोले एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन बचत खाता-
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं
- खाते’ का प्रकार चुनें।
- फिर खाते’ के प्रकार ‘ बचत खाता’ चुनें।
- फिर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
- अगर पहले से ग्राहक नहीं हैं तो आवश्यक विवरण भरकर स्वयं को प्रमाणित करें।
- आवश्यक विरिण दर्ज करें जैसे नाम पता आदि।
- इसके बाद पैन, आधार कार्ड, या बैंक द्वारा पूछे सभी आवश्यक विवरणों को सत्यापित करें।
- आपके सभी दस्तावेज़ों को एक बैंक कार्यकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
- आपके केवाईसी दस्तावेजों की सफल सत्यापन प्रक्रिया के बाद, आपको एक डेबिट एटीएम कार्ड, पिन और चेकबुक युक्त एक किट दी जाएगी।
- आपका खाता सक्रिय हो जाने पर, आप मोबाइल नंबर पंजीकृत कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं के लिए चेकबुक और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
एचडीएफसी बचत खाता ऑफलाइन कैसे खोले-
- केवाईसी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और मूल के साथ एचडीएफसी बैंक की निकटतम शाखा पर जाएं।
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके अपना आवेदन पत्र भरें।
- सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें।
- इसके बाद काउंटर पर फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद बैंक का एक कार्यकारी आपके द्वारा फॉर्म में दिए गए विवरण को सत्यापित करेगा।
- इसके बाद आपका खाता चालु हो जाएगा
एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप HDFC बैंक में घर बैठे सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको ये सभी दस्तावेज फॉलो करने पड़ेंगे।
- पहचान के प्रमाण के रुप में – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
- पते के प्रमाण के रुप में- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
- पैन कार्ड
- 2 नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
- योग्यता प्रमाणपत्र (वैकल्पिक)
एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए-
सेविंग रेगुलर अकाउंट खोलने के लिए, शहरी शाखाओं के लिए 10,000 रुपये, अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं के लिए 2,500 रुपये की प्रारंभिक न्यूनतम जमा राशि आवश्यक है।
बैंक में खाता खोलने से संबंधित कुछ सवाल (FAQ)
भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank) है।
बैंक में कितने प्रकार के अकाउंट खोले जाते है?
बैंक में 3 प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं- सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट और क्रेडिट अकाउंट।
बैंक अकाउंट खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- बैंक की Rate Of Interest (ब्याज की दर)
- Minimum balance required (आवश्यक न्यूनतम राशि)
- Debit card benefits (डेबिट कार्ड के फायदे)
- Bank Networks (बैंक नेटवर्क)
- Ancillary charges (सहायक शुल्क)
- Doorstep Banking Facilities (घर पर बैंकिंग सुविधाएं)
क्या सभी बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज फिक्स होता है?
नही बैंक अपना ब्याज रेट कम या ज्यदा कर सकता है।
भारत का बैंकों का बैंक किसे कहते है?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को भारत का बैंकों का बैंक कहा जाता है।
क्या ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना सुरक्षित है?
Online bank अकाउंट खोलना बिलकुल सुरक्षित है। बस अकाउंट खोलते समय आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से ही अकाउंट खोल रहे हो।
क्या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही हैं?
Debit Card का इस्तेमाल करना सही है इससे
टाइम बचाता है और ऑनलाइन ट्रान्सफर बहुत जल्द होता है।
क्या इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करना सही है?
अगर आपको इन्टरनेट बैंकिंग की जरूरत है तो आपको इस्तेमाल करना चाहिए।
कितने बैंक में खाता खोल सकते हैं?
खाताधारक के ऊपर निर्भर करता है जितना मर्जी वह खाता खोल सकता है चाहे वो एक बैंक में खोले या अलग अलग बैंक में।
क्या एक ही बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं?
RBI यानी “रिजर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया” के अनुसार किसी भी Same बैंक में आप दो अकाउंट ओपन नहीं कर सकते।
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, फोन नंबर।
स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है
ग्राहक चाहें तो जीरो रुपये बैलेंस के साथ भी अपने खाते को खोल सकते हैं। मेट्रों शहरों में एसबीआई सेविंग खाते में मिनमम बैलेंस 3000 रुपये हैं।
एक आदमी कितने बैंक में खाता खुल सकता है?
खाताधारक के ऊपर निर्भर करता है जितना मर्जी वह खाता खोल सकता है चाहे वो एक बैंक में खोले या अलग अलग बैंक में।
बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
चेक के माध्यम से आप एक दिन में 1 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं। Third Party को चेक से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर एक दिन में 50 हजार रुपए कर दी गई है।
एचडीएफसी बैंक खाता खोलने का शुल्क
अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए 5,000 रु. मेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए 10,000 रु. अर्ध-शहरी के लिए 5000 रु. ग्रामीण शाखाओं के लिए 2500 रु।
एचडीएफसी बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए / एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के न्यूनतम शेष?
मेट्रो और शहरी क्षेत्र की शाखाओं के लिए 10,000 रुपये, वहीं अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए 5000 रूपये और 2,500 मिनिमम बैलेंस निर्धारित की है।
HDFC Bank Online Account Kholne पर इंस्टेंट अकाउंट नंबर मिल जाता है?
जी हां आपको HDFC Bank Saving Account खोलने पर अकाउंट नंबर मिल जाता है|
इस लेख में बताया की बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोले और उसके लिए जरुरी दस्तावेज क्या क्या होते है । हम आशा करते है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी।