नई दिल्ली : हाथों पर लगाने वाली मेहंदी यदि बालों पर लगाई जाई तो इससे हमारे बालों का रंग तो बदलता ही है। इसके साथ साथ बाल को शाइनी और मजबूत बनते है। बालों में हाथ वाली मेहंदी लगाने से बाल झड़ने रूक जाते है और बालों में रूसी होने वाली समस्या दूर हो जाती है। इसे लगाने के लिए आपको इसमें कुछ चीजों को मिलाना होता है जिससे की ये मेहंदी आपके बालों को फायदा पहुंचाती है। आपको बता दें, बालों की तासीर के अनुसार आपको मेहंदी में आंवला, अंडा, रीठा, भृंगराज, शिकाकाई जैसी चीजें को मिलाकर बालों में लगाना चाहिए। चलिए जानें. किस समस्या में मेहंदी के साथ क्या मिलाना होता है फायदेमंद।
रूसी दूर करने के लिए
ये भी पढ़े झड़ते, टूटते और सफेद बालों की समस्या को दूर करेंगे ये…
यदि आपके सर में अक्सर रूसी रहती है तो आपको मेहंदी में मेथी का दाना पीसकर मिला सकते है। इसे आपको रात में भिगो कर सुबह अपने बालों में लगाना चाहिए। फिर इसके आधे घंटे बाद अपने सिर को धो लेना चाहिए। यदि मेथी दाना आपको सूट ना करे तो ऐसे में आपको मेंहदी में प्याज का रस या फिर दही को मिला कर सर में लगाना चाहिए।
झड़ते बालों को रोकने के लिए
अगर आपके बाल तेजी झड़ने लगे है तो ऐसे में आपको मेहंदी में भृंगराज पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो इसमें शिकाकाई और आंवला का पाउडर भी मिला सकता है। यदि आप आंवले के साथ मेहंदी को मिक्स करके बालों में लगाते है तो इससे आपके बाल की शाइनी बनते है।
Advertisement
बालों को डैमेज होने से बचाएं
यदि आपके बाल डैमेज हो रहे है तो ऐसे में आपको चाय के पानी में मेहंदी को मिलकर तैयार कर लेना चाहिए। इसे आपको रात भर भिगोकर रख देना है। इसके अलावा आपको अपने बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें विटामिन E का कैप्सूल और नींबू का रस मिला लेना चाहिए।
बालों को ड्राई होने से बचाएं
यदि आपके बाल रूखे, सूखे और बेजान रहते है तो ऐसे में आपको मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाना चाहिए। इसके अलावा यदि आपके बाल रूखे है तो ऐसे में आपको मेहंदी के अंदर अंडे का येलो पार्ट मिलाकर लगना चाहिए। इसे लगाने से पहले आपको अपने बालों में ऑयल लगना चाहिए।