कई ऐसे पौधे होते हैं जिनका इस्तेमाल औषधि बनाने के लिए किया जाता है। उन्हें केवल छूने मात्र से ही सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं। ऐसे ही होते हैं हरसिंगार के फूल। जिसे केवल स्पर्श करने से ही आपकी सारी थकान दूर हो जाती हैं। हरसिंगार के फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही फायदेमंद भी होते हैं।
हरसिंगार के पौधे में सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल खिलते हैं। इसे भारत में कई अलग-अलग नाम से जाना जाता है। यह इतने खूबसूरत होते हैं कि इन्हें देखने मात्र से ही मन प्रसन्न हो जाता है। दो से आठ फुट तक लंबे इसके पौधे में अगस्त से अक्तूबर तक फूल खिलते हैं और नवंबर से मार्च तक बीज बनता है। हरसिंगार के पुष्प रात के समय खिलकर वातावरण को सुगंधित करते हैं। इन्हें ‘ रात की रानी ‘ का फूल भी कहते है। इसके फूलों का कई आयुर्वेदिक दवाओं में भी उपयोग किया जाता है।
इसका उपयोग अलग-अलग बीमारियों, जैसे — गठिया, साइटिका, हड्डी में फ्रैक्चर, त्वचा रोग, बवासीर, बुखार, डेंगू, मलेरिया, सूखी खांसी, डायबिटीज आदि का इलाज करने के लिए किया जाता है। हरसिंगार महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। मलेरिया बुखार हो या फिर सूखी खांसी हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से सब दूर हो जाता है। अगर आप कभी कनाव में रहते हैं तो इसके फूल की सुगंध एक माह तक लेते रहने से तनाव दूर हो जाता है। पाचन शक्ति बढ़ाने में भी इसके पत्ते और फूल का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़े – आम समझने की गलती ना करें हाथ पैरों में होने वाली झनझनाहट, देती है किसी बड़ी बीमारी का संकेत!
Disclaimer
हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी। इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।