बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरूख खान का नाम जब भी आता है तो उनके फैंस के बीच एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिलता है। शाहरूख खान का क्रेज उनके फैंस के बीच इतना है कि लोग घंटों उनके घर के सामने खड़े होकर उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते है और हो भी क्यों ना शाहरुख खान ने अपनी काबिलियत की वजह से बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है।
शाहरुख खान ने दूरदर्शन के सीरियल्स से अपने सफर की शुरूआत की थी। उन्होंने ‘सर्कस’, ‘दिल दरिया’, ‘फौजी’ और ‘दूसरा केवल’ जैसे सीरियल में काम से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने करोड़ो फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरूख खान इन दिनों अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे है क्योंकि उनके बेटे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया था।
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान फिलहाल NCB के चंगुल में फंसे हुए है। इसी के बीच आर्यन खान NCB के अधिकारियों से ‘काउंसलिंग’ (परामर्श) के दौरान कहते नजर आए कि वह यह गलती दुबारा नहीं दोहराएंगे और अब वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे।
समाचार एजेंसी PTI की माने तो, एजेंसी के एक अधिकारी ने मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष आर्यन खान की काउंसलिंग चल रही थी और इस दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेंगे और भविष्य में कभी भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे उनका नाम खराब हो। आर्यन खान ने आगे कहा कि, ‘‘मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा।’’
बता दें कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी द्वारा आर्यन समेत सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है। इनमें दो महिला भी शामिल है। 23 वर्षीय आर्यन इस समय मुबंई के आर्थर रोड जेल में बंद है।
दरअसल, एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर के दिन एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किए थे और इसमें आर्यन खान भी शामिल थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
बताते चलें कि, इस घटना पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बीते कुछ दिन पूर्व यह दावा किया था कि आर्यन खान पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है और आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान को अब सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि अगला नंबर उनका हो सकता है। इसके अलावा नवाब मलिक एनसीबी के अधिकारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाते नजर आए थे।