16.1 C
Delhi
शुक्रवार, जनवरी 10, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए हैं। सभी ने अलग-अलग रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले की बात करें तो यह विश्व रिकॉर्ड अभी भी भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं, टी20 की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज़ है।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अगर बात करें तो अभी केवल 12 बल्लेबाज ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें से पांच बल्लेबाज 25000 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। इन पांच बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे हैं, जिन्होंने 30000 से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात यह है कि जितने भी बल्लेबाजों ने 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं, वे सब अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिनके नाम 20000 से ज्यादा रन हैं। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाये हैं:

Table of Contents

BEGLOBAL

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर का। उन्होंने अपने करियर में कुल 664 मैच खेले, जिनमें उनके नाम कई खिताब दर्ज हैं। उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतकों की मदद से 34357 रन बनाये। ये अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है। 200 टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाए, वहीं 463 वनडे में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन बनाये। सचिन ने भारत की तरफ से सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाये।

कुमार संगकारा

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का है। उन्होंने अपने करियर में 594 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 63 शतक और 153 अर्धशतक की मदद से 28016 रन बनाये। संगकारा ने 134 टेस्ट में 38 शतक एवं 52 अर्धशतक की मदद से 12400 रन, 404 वनडे में 25 शतक एवं 93 अर्धशतक की मदद से 14234 और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 अर्धशतक की मदद से 1382 रन बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 560 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 71 शतक और 146 अर्धशतक की मदद से 27483 रन बनाये। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतक एवं 62 अर्धशतक की मदद से 13378 रन बनाए हैं। वहीं, 375 वनडे में 30 शतक एवं 82 अर्धशतक की मदद से 13704 रन और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 अर्धशतक की मदद से 401 रन बनाये।

जैक्स कैलिस

इस लिस्ट में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 519 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक की मदद से 25534 रन बनाये। कैलिस ने 166 टेस्ट में 45 शतक एवं 58 अर्धशतक की मदद से 13289 , 328 वनडे में 17 शतक एवं 86 अर्धशतक की बदौलत 11579 और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 666 रन बनाये।

महेला जयवर्धने

इन्ही दिग्गजों में श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 652 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 शतक और 136 अर्धशतक की मदद से 25957 रन बनाये। इनके नाम भी कई रिकॉर्ड है। जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 11814, 448 वनडे में 12650 और 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1493 रन बनाये।

ये भी पढ़े – इंजीनियरिंग छोड़कर टेबल टेनिस को चुना अपनी करियर, अब तक Commonwealth में ही जीत चुके हैं 13 पदक, आइए जानें इनके बारे में

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL