कोरोना के आने के बाद से एक लंबे समय तक थिएटर की रौनक जो कहीं खो सी गई थी, अब फिर से वह रौनक लौटने लगी है और बॉलीवुड भी दमदार फिल्मों के साथ अपनी वापसी कर रहा है। इसी कड़ी में गंगूबाई काठियवाड़ी के बाद आज एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई।
इस फिल्म का नाम है झुंड और इस फिल्म के साथ फैंस एक बार फिर बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन को देख पाएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे है। एक लंबे अरसे से बिग बी के फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे और झुंड फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की इस बेताबी को और बढ़ा दिया था।
जिसके बाद इस इंतजार को खत्म करते हुए आज फिल्म रिलीज हो गई। अब अगर आप भी झुंड को देखने का मन बना चुके है तो आइए हम आपको फिल्म से जुड़ी कुछ बाते बताते है जो आपके काम आ सकती है।
तो झुंड एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड फिल्म होने वाली है और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स प्रोफेसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Advertisement
क्या फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है ?
बता दें कि झुंड फिल्म की कहानी विजय बरसे नाम के एक शख्स के जीवन से ली गई है और विजय बरसे ने स्लम सॉकर नाम के एक NGO की स्थापना की थी। जिसके जरीए विजय बरसे ने कई झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के हुनर को निखारा और उनकी जिंदगी को संवारा है और अमिताभ बच्चन इन्हीं का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन का नाम फिल्म में विजय बोराड़े हैं।
फिल्म की कहानी कैसी होगी ?
आइए अब जान लेते है कि फिल्म की कहानी कैसी होने वाली है तो अमिताभ बच्चन जो विजय बोराड़े का किरदार निभा रहे है वह अपनी रिटायरमेंट के पास होते हैं। तो एक दिन वह देखते है कि कुछ बच्चें खाली डब्बे से खेल रहे होते है और इन्हीं बच्चों को देखते हुए विजय को NGO स्टार्ट करने का आइडिया आता है।
विजय सोचते है कि लोग स्लम में रहने वाले बच्चों को गंदगी के नजरिएं से देखते है लेकिन कोई भी इन बच्चों में छुपे हुए हुनर को नहीं देखता। इसीलिए विजय एक संकल्प लेते है कि वह इन बच्चों के हुनर को निखारेंगे और इन बच्चों को एक अच्छी दिशा की तरफ लेकर जाएंगे।
फिल्म में और कौन से एक्टर नजर आएंगे ?
आपको फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर जैसे सितारे भी देखने को मिलेंगे। इससे पहले यह दोनों कलाकार फिल्म सैराट में नजर आ चुके है। बता दें कि झुंड फिल्म का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया हैं।
क्या फिल्म देखनी चाहिए ?
अब अगर आप फिल्म देखने का विचार बना रहे है, तो आपको फिल्म जरूर देखने जाना चाहिए क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से एक बहुत ही अच्छा मैसेज दिया गया है और आपको एक बार तो फिल्म को देखना ही चाहिए। इसके अलावा अगर आप स्पोर्टस में दिलचस्पी रखते है तो आपको यह फिल्म आपके लिए ही बनी है।