नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में मंदिर बेहद जरूरी माना गया है, हर घर में एक मंदिर जरुर बना होता है किसी किसी के घर में छोटा तो किसी के घर में बड़ा मंदिर होता है। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की उपासना के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं ऐसा माना जाता है कि अगर हम घर के मंदिर को लेकर कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज करते हैं तो धन की हानि होने लगती है और एक समय ऐसा भी आता है जब इंसान कंगाली की कगार पर पहुंच जाता है। हम आपको उन सभी नियमों के बारे में बताएंगे। जो आपको समृद्ध बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं-
इन बातों का रखें ध्यान
• घर के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती, इसलिए मंदिर में बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप घर के मंदिर में शिवलिंग रखते हैं तो वह एक वयस्क व्यक्ति के अंगूठे से बड़ा नहीं होनी चाहिए।
• वहीं पूजा घर में कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है। कई बार देखा जाता है कि लोग पूजा घर में शंख रखते हैं लेकिन यह भी एक ही रखना चाहिए। अगर एक से ज्यादा शंख रखे हुए हैं तो उन्हें पवित्र नदी में विसर्जित कर दें। इसके अलावा घर के मंदिर में गणेश जी की 3 मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में अशांति फैलती है।
Advertisement
मंदिर में गंदगी होना बन सकता है मुसीबत का कारण
• ध्यान रखने वाली बात यह है कि मंदिर में ताजे फूल ही रखने चाहिए।
• एक से ज्यादा दिन पुराने फूल रखना अशुभ होता है।
• तुलसी के पत्ते आप 11 दिनों तक पूजा घर में रख सकते हैं।
• इसके पत्तों पर जल छिड़क कर आप इन्हें भगवान को अर्पित कर सकते हैं।
• इसके अलावा मंदिर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। अगर आपका मंदिर गंदा है तो यह आपके जीवन में मुसीबतों का कारण बन सकती है।