35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेहत के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को भी हो सकता है प्रदूषण से नुकसान, जानें एक्सपर्ट की राय

प्रदूषण के नुकसान

प्रदूषण के कारण त्वचा में रूखापन, लाल चकत्ते, मुहांसे और खुजली जैसी कई एलर्जी होती है, इससे बालों में रूसी आदि की समस्याएं भी होती है।

प्रदूषण से चेहरे को बचाने के उपाय

घर में लगाएं औषधीय पौधे
घर में औषधीय पौधे लगाकर हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को दूर कर हवा को साफ रखा जा सकता है। क्योंकि यह पौधे वातावरण में मौजूद हानिकारक गैसों को सोखकर घर के वातावरण को शुद्ध कर देते हैं।

क्लींजिंग क्रीम और जैल का इस्तेमाल
स्किन ड्राई होने पर क्लींजिंग क्रीम तथा जेल का प्रयोग करना चाहिए जबकि ऑयल स्किन में क्लीनिंग मिल्क या फेस वाश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

BEGLOBAL

बालों के लिए टिप्‍स
नारियल तेल को गर्म करके इसे सिर पर लगा लीजिए। अब गर्म पानी में 1 टॉवल डुबोइए तथा टॉवल से गर्म पानी निचोड़ने के बाद टॉवल को सिर के चारों ओर पगड़ी की तरह बांध कर इसे पांच मिनट तक रहने दीजिए। इस प्रक्रिया से बालों और स्कैल्प पर ऑयल को सोखने में हेल्प मिलती है। इस ऑयल को पूरी रात सिर पर लगा रहने दें तथा सुबह ठंडे पानी से धो लें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL