बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में नजर आने वाली है और फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। बता दें कि फिल्म से पहले ही फिल्म का ट्रेलर सुर्खियां बटोर रहा है और हो भी क्यों नहीं। आलिया के फैंस एक लंबे समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार जो कर रहे थे।
लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से बार-बार इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा था जिसके बाद अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है और गंगूबाई काठियावाड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को आउट किया गया और यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनाई गई है और इसीलिए फैंस भी इस फिल्म से कई उम्मीद लगाए बैठे है। बता दें कि रिलीज हुए ट्रैलर में आलिया भट्ट एक दम हटकर और धाकड़ अंदाज में नजर आ रही है। तो आइए फिल्म के ट्रेलर की आपको विस्तार से जानकारी देते है।
क्या फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है ?
Advertisement
अब आलिया के इस लुक को देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है या महज कहानी तो आपको बता दें कि यह फिल्म गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है और गंगा गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थी।
गंगा का परिवार कैसा था ?
गंगा गुजरात के एक बहुत ही अच्छे परिवार से थीं और गंगा का सपना था कि वह मुंबई जाकर हीरोईन बने। इतना ही नहीं गंगा को 16 साल की छोटी उम्र में अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया। जिसके बाद वह उसके झांसे में आ गई और गंगा ने उससे शादी कर ली।
गंगा को उसके पति ने कोठे पर बेचा
इसके बाद गंगा के पति ने उसे मुंबई में हीरोईन बनाने का सपना दिखाया और 500 रूपए के लालच में आकर उसे कोठे पर बेच दिया। इस दौरान गंगा ने कई उतार-चढ़ाव देखें और अपने संघर्षों से लड़ते-लड़ते वो कोठेवाली गूंगबाई बन गईं।
बता दें कि हमेशा गंगूबाई ने सेक्सवर्कस के लिए आवाज उठाई और कई अनाथ बच्चों के लिए काम भी किए।
मूवी का ट्रेलर कैसा है ?
फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त रहा और आते ही वायरल होने लगा। ट्रेलर में आलिया भट्ट एक दम अलग रूप में नजर आ रही है। ट्रेलर में आलिया के कई दमदार डायलॉग देखने को मिले जैसे कि “कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस्या की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगूबाई रहती है।”
ट्रेलर में आलिया के अलावा और कौन-कौन से एक्टर आए नजर ?
इस ट्रेलर में विजय राज भी नजर आए जो फिल्म में रजिया बाई की भूमिका निभा रहे है और ट्रेलर में अजय देवगन का दम भी देखने को मिला। अजय फिल्म में एक अहम कैमियो रोल निभाते नजर आ सकते है। इस फिल्म में अजय का नाम करीम लाला है।
फिल्म की रिलीज डेट क्या है ?
बताते चले कि रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ट्रेलर में ही कर दी गई है और आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या ट्रेलर की तरह ही फिल्म भी हिट रहती है या नहीं।