कई बार ऐसा होता है कि हम चाहते तो बहुत कुछ है लेकिन हमें उसके अनुसार फल नहीं मिल पाता। जिसके चलते हम काफी निराश हो जाते है। ऐसे में क्या किया जाए ये हम सभी का सवाल होता है।
तो हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि भगवान श्री गणेश जी को प्रथम पूज्य देव माना जाता है और भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी समस्याओं का हल निकल जाता है।
ऐसे में अगर दिन बुधवार का हो तो क्या ही बात क्योंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है और इस दिन की गई पूजा या उपाय का कई गुना अधिक फल मिलता है।
इसीलिए आज हम आपके लिए बुधवार के कुछ खास उपाय लेकर आए है जिन्हें अगर आप करते है तो इनसे आपको लाभ अवश्य मिलेंगे। तो कौनसे है ये खास उपाय आइए नजर डाल लेते है।
गाय को खिलाएं घास
अगर आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है तो आपको बुधवार वाले दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। इसके अलावा भगवान गणेश जी को घास अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्या दूर होती है।
लड्डू का करें दान
अगर आपके जीवन में धन की कमी आ रही हो तो आपको बुधवार के दिन एक कांसे की थाली लेकर उसमें चंदन से ‘ऊँ गं गणपतयै नम:’ लिख देना चाहिए और साथ ही उस थाली में पांच लड्डू रखकर किसी भी मंदिर में दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से धन आगमन के द्वार खुलते हैं।
हरी वस्तुओं का करें दान
अगर आपका बुध कमजोर स्थान में हो तो आपको बुधवार वाले दिन घर से हरे रंग का रुमाल लेकर निकलना चाहिए और साथ ही हरे मूंग या फिर हरे रंग के कपड़े का दान करना चाहिए। अगर संभव हो तो आप हरे रंग के कपड़े धारण करें। ऐसा करने से बुध की स्थिति ठीक होती है।
भगवान श्री गणेश को लगाए सिंदूर का तिलक
जब भी आप घर से किसी कार्य के लिए निकले तो आप सबसे पहले भगवान श्री गणेश जी के माथे पर तिलक लगाएं फिर अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
ये भी पढ़े मोहिनी का ये एक पौधा किसी की भी कर सकता है आर्थिक तंगी को दूर, जानें लगाने की सही दिशा!
ये भी पढ़े घर से दरिद्रता और बुरी शक्तियों को दूर करती है एरोवाना मछली, जानें इसे रखने से होने वाले लाभ और इसके लिए सही दिशा!