22.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहरुख खान की पठान के टीजर के बाद सलमान खान ने रिलीज किया अपनी टाइगर 3 का टीजर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज ?

हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया था, जिसके बाद अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।

सलमान खान ने टाइगर 3 का टीजर रिलीज करते हुए अपने फैंस को बता दिया कि आखिर उनकी फिल्म टाइगर 3 कब दस्तक दे सकती है।

कब होगी टाइगर 3 रिलीज ?

BEGLOBAL

टाइगर 3 के टीजर के साथ ही सलमान खान ने अनाउंस कर दिया कि उनकी फिल्म अगले साल ईद के मौके पर यानी कि 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है।

सलमान खान ने कहा दिया फैंस को सरप्राइज ?

दरअसल, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर रिलीज करते हुए अपने फैंस को सरप्राइज दिया। टीजर में कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आई।

इसके बाद टीजर में कैटरीना सलमान से कहती हुई नजर आई कि क्या आप रेड्डी हो, तो सलमान खान कहते है कि टाइगर हमेशा रेड्डी रहता है।

टीजर के साथ सलमान खान ने फैंस को क्या दिया मैसेज ?

बता दें कि भाईजान ने फैंस के साथ अपनी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि, “हम सब अपना अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3… आइए सब वहां रहें.. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर 3 का जश्न मनाएं।”

सलमान और कटरीना की जोड़ी ने एक बार फिर मचाया धमाल

टाइगर 3 के टीजर की रिलीज के साथ दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया, जिसने भी यह टीजर देखा हर कोई दोनों की तारीफ करते हुए नहीं थका।

टाइगर 1 और 2 में भी सलमान और कैटरीना एक साथ आ चुके है नजर

टाइगर 3 सलमान और कैटरीना की एक्शन मूवी का तीसरा पार्ट है और दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले भी जब दोनों टाइगर 1 और 2 में नजर आए थे, तब भी फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था।

टाइगर के कौनसे सीक्वल को किसने किया डायरेक्ट ?

बात करें टाइगर सीरीज की तो तीनों पार्ट अलग-अलग डायरेक्शन में किए गए है, जैसे कि टाइगर फिल्म का पहला पार्ट ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में रिलीज हुआ जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।

इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में आया जिसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था और अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट टाइगर-3 का इंतजार कर रहे है, जिसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे है।

टाइगर 3 की लोकेशन क्या होगी ?

बता दें कि हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में खत्म की गई है और इससे पहले दोनों ने तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में भी शूटिंग की थी। इसके अलावा फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी की एक्टिंग का तड़का भी देखने को मिलेगा।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL