लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के हाथों करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किये हैं. 25 अगस्त से लीड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से 3 खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है. इंग्लैंड की टीम ने जैक क्रॉले, डोम सिब्ली और जैक लीच को बाहर कर दिया है वहीं उनके स्थान पे बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान और तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टीम में मौका मिला है. दूसरे टेस्ट मैच मे चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बरकरार रखा गया है.
दाएं हाथ के ओपनर डोम सिब्ली नॉटिंघम के बाद लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में भी फ्लॉप रहे थे. जैक क्रॉले को पहले टेस्ट के बाद दूसरे मुकाबले में मौका नहीं मिला था. डोम सिब्ली ने 2 टेस्ट मैचों में 14.25 की औसत से महज 57 रन ही बनाए हैं. जैक क्रॉले ने एक टेस्ट मैच में 16.50 की औसत से 33 रन बनाए थे. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को मौका ही नहीं दिया गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम में ये बदलाव पहले से ही तय माने जा रहे थे.
डेविड मलान-साकिब महमूद से होगी उम्मीदे
बता दें डेविड मलान टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और सफेद बॉल के खेल में वो कमाल की फॉर्म में हैं. वहीं साकिब महमूद को स्टुअर्ट ब्रॉड के चोटिल होने के बाद टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया था. साकिब महमूद ने भी अबतक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे. जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था. डेविड मलान को बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर किया गया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 टेस्ट मैचों में महज 27.8 की औसत से 724 रन बनाए हैं. उनके नाम एक टेस्ट शतक है.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम– जो रूट, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड.
Advertisement