16.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान: उड़ते प्लेन से जो तीन लोग गिरे थे, उसमें अफगानी फुटबॉलर जाकी अनवारी भी थे शामिल

तालिबान के कब्जे के बात से अफगानिस्तान के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहां हालात इतने बदहाल हो चुके है कि हर कोई देश को छोड़कर भागना चाहता है।

अफगानिस्तान से आने वाले वीडियो और फोटो बेहद भयावह है, लोग अपनी जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे।

आप सभी को याद होगा कि पिछले सोमवार यानी 16 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें करीब 3 लोग प्लेन से गिरते नजर आ रहे थे।

BEGLOBAL

बता दें कि उनमें अफगानी फुटबॉलर जाकी अनवारी भी शामिल थे और जाकी की मौत की खबर सामने आने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में एक दहशत का माहौल बन गया है।

आपको बता दें कि, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में लोग अपनी जान बचाने के लिए देश से बाहर निकलने के अलग-अलग रास्ते ढूंढने लगे और कब्जे के बाद देश से भागने के लिए फुटबॉलर जाकी अनवारी सहित देश के अन्य लोग काबुल एयरपोर्ट पर आ गए थे।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरने के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई जिनमें देखा जा सकता था कि लोग उड़ते हुए प्लेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अपने देश को छोड़ने के लिए युवा फुटबॉल खिलाड़ी जाकी अनवारी भी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले C-17 प्लेन में चढ़े थे।
अफगान समाचार एजेंसी एरियाना की रिपोर्ट में बताया गया कि, खेल महानिदेशालय ने सी-17 विमान से गिरने के बाद अनवारी की मौत की पुष्टि कर दी है।

एरियाना ने बताया कि इस तबाही में मरने वालों में एक 19 साल के फुटबॉलर जाकी अनवारी भी शामिल थे, जो सोमवार को यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिर गए थे।
बता दें कि काबुल से लोगों को ले जा रही अमेरिकी प्लेन ने जब उड़ान भरी तो जो प्लेन में नहीं चढ़ पाए वो देश को छोड़ने के लिए प्लेन से ही चिपक गए। इस दौरान जाकी अनवारी ने भी प्लेन को पकडा हुआ था लेकिन जब प्लेन हवा में गया तो वो बैलेंस नहीं बना पाए और उड़ते विमान से वो ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताते चले कि, काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे और अपनी जान बचाने और देश को छोड़ने के लिए वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे। इस दौरान लोगों को जहां जगह मिली लोग वहां बैठ गए, इतना ही नहीं लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर भी लटक गए, इसके बाद जब प्लेन अमेरिका पहुंचा तो अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिलने की पुष्टि की।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL