12.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

काबुल दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, कहा- अफगानिस्तान तुरंत छोड़ें भारतीय नागरिक

अफगानिस्तान के शहरों में आए दिन तालिबान का कब्जा बढ़ता ही जा रहा है, जिसे रोकने में अफगान फौज नाकाम साबित हो रही है. अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद बागियों के हमलों में हजारों लोगो के मरने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. अब इसी बीच अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को हिफाज़ती एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय शहरियों को फौरन मुल्क वापस लौटने की सलाह दी गई है. दूतावास ने भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में प्रोजेक्ट साइट से अपने भारतीय कर्मचारियों को फौरन वापस मुल्क भेजने की सलाह दी है.

गैर-मुल्की कंपनियों के साथ काम कर रहे मुलाज़िमों को भी सलाह दी गई है कि वह अपनी कंपनी से कहें कि जल्द से जल्द उन्हें भारत भेजने में मदद करें. वहीं, मीडिया से जुड़े लोगों को सलाह दी गयी है कि अफगानिस्तान में काम रहे भारतीय मीडियाकर्मी ब्रीफिंग के लिए दूतावास के सार्वजनिक मामलों और सुरक्षा विंग के साथ राब्ता करें. ऐसे में मीडिया के लोग जिस इलाके में सफर कर रहे हैं, उन्हें बेहतर सलाह दी जा सकेगी क्योंकि वहां फिलहाल सूरते हाल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं.

अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों से अपील की गई है कि दूतावास की वेबसाइट eoi.gov.in/kabul/ पर जाकर या paw.kabul@mea.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द खुद को रजिस्टर करें. किसी तरह की कोई दिक्कत या सवालों को लेकर +93-706131611, +93-705127863 पर राब्ता किया जा सकता है.

BEGLOBAL

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बढ़ रही हिंसा को लेकर भारतीय हुकूमत ने तीसरी बार सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. इससे पहले 29 जून और 24 जुलाई को भी भारत सरकार ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की थी. काबुल दूतावास ने मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है.

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL