18.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

आदिपुरुष की मेकिंग पर आया डायरेक्टर ओम राउत का बयान, बताया फिल्म को किस तरह किया तैयार ?

इस समय अगर कुछ चर्चा में है तो वह है साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष क्योंकि यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जो कि शुरूआत से ही विरोध का कारण बनी हुई है। बीते साल के अक्टूबर महीने में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था।

लेकिन इस पोस्टर के साथ ही लोगों ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि उन्होंने इससे खराब वीएफएक्स पहले कभी देखे ही नहीं। जिसके बाद मेकर्स ने लोगों का ध्यान रखते हुए फिल्म को आगे के लिए टाल दिया।

लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि रिलीज को आगे बढ़ाने से उन्हें टाइम मिल गया और उन्होंने इस दौरान फिल्म को और बेहतर बनाने का काम किया है।

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने एक इंटरव्यू में फिल्म पर बात करते हुए कहा कि, हमने जब लोगों को सुना तो हमें फिल्म में सुधार करने के लिए पांच-छह महीने का समय चाहिए था। जो कि हमने लिया भी। इसके बाद हमने फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर काम किया और उन्हें बेहतर बनाया।

ये भी पढ़े प्रियंका चोपड़ा अपने बयान पर हुई ट्रोल, जानिए ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस क्या कहा ?

‘अवतार’ लेवल के वीएफएक्स का किया इस्तेमाल ?

इस दौरान फिल्म पर बात करते हुए ओम राउत ने कहा कि, हम कोई भी काम करें लेकिन हमें चुनौतियां तो मिलती ही है। लेकिन हमें चुनौतियों से डरने की बजाए उनका सामना करना चाहिए। इससे ही तो हमारा सिनेमा बेहतर बनेगा और ये हमारी जर्नी को भी मजबूत बनाएगा।

ओम राउत ने आगे कहा कि खासतौर पर इस तरह की फिल्म के साथ, जो भारत की छवि को दर्शाती है। इसलिए हमने ज्यादा मेहनत की और अब हमने फिल्म में ‘मार्वल’, ‘डीसी’ और ‘अवतार’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के लेवल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है।

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?

अगर बात करें फिल्म की रिलीज की तो फैंस एक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जो कि अब लगभग समाप्त हो चुका है। पहले बताया जा रहा था कि फिल्म को 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया जाएगा।

BEGLOBAL

लेकिन जब मेकर्स को लोगों का रिस्पोंस अच्छा नहीं मिला तो फिल्म को जनवरी 2023 के लिए टाल दिया गया। लेकिन तब भी फिल्म में काम चल रहा था। जिसके बाद अब फिल्म को फाइनली 16 जून, 2023 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि फिल्म में प्रभास के साथ-साथ कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुआ Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर, कुछ इस अंदाज में नजर आए सलमान खान ?

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL