इस समय अगर कुछ चर्चा में है तो वह है साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष क्योंकि यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जो कि शुरूआत से ही विरोध का कारण बनी हुई है। बीते साल के अक्टूबर महीने में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था।
लेकिन इस पोस्टर के साथ ही लोगों ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि उन्होंने इससे खराब वीएफएक्स पहले कभी देखे ही नहीं। जिसके बाद मेकर्स ने लोगों का ध्यान रखते हुए फिल्म को आगे के लिए टाल दिया।
लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि रिलीज को आगे बढ़ाने से उन्हें टाइम मिल गया और उन्होंने इस दौरान फिल्म को और बेहतर बनाने का काम किया है।
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने एक इंटरव्यू में फिल्म पर बात करते हुए कहा कि, हमने जब लोगों को सुना तो हमें फिल्म में सुधार करने के लिए पांच-छह महीने का समय चाहिए था। जो कि हमने लिया भी। इसके बाद हमने फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर काम किया और उन्हें बेहतर बनाया।
ये भी पढ़े प्रियंका चोपड़ा अपने बयान पर हुई ट्रोल, जानिए ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस क्या कहा ?
‘अवतार’ लेवल के वीएफएक्स का किया इस्तेमाल ?
इस दौरान फिल्म पर बात करते हुए ओम राउत ने कहा कि, हम कोई भी काम करें लेकिन हमें चुनौतियां तो मिलती ही है। लेकिन हमें चुनौतियों से डरने की बजाए उनका सामना करना चाहिए। इससे ही तो हमारा सिनेमा बेहतर बनेगा और ये हमारी जर्नी को भी मजबूत बनाएगा।
ओम राउत ने आगे कहा कि खासतौर पर इस तरह की फिल्म के साथ, जो भारत की छवि को दर्शाती है। इसलिए हमने ज्यादा मेहनत की और अब हमने फिल्म में ‘मार्वल’, ‘डीसी’ और ‘अवतार’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के लेवल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?
अगर बात करें फिल्म की रिलीज की तो फैंस एक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जो कि अब लगभग समाप्त हो चुका है। पहले बताया जा रहा था कि फिल्म को 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया जाएगा।
लेकिन जब मेकर्स को लोगों का रिस्पोंस अच्छा नहीं मिला तो फिल्म को जनवरी 2023 के लिए टाल दिया गया। लेकिन तब भी फिल्म में काम चल रहा था। जिसके बाद अब फिल्म को फाइनली 16 जून, 2023 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि फिल्म में प्रभास के साथ-साथ कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।