नया साल बहुत जल्द दस्तक देना वाला है। ऐसे में पुराने साल को जाने और नए साल के आने की ख़ुशी में लोग जश्न मनाते हैं। 31 दिसंबर की रात को ही बेहतरीन गानों पर थिरकने लगती हैं। हालांकि, कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस साल देश में नाईट कर्फयू लगा दिया है। ऐसे में इस साल लोग अपने घरों में ही नए साल का जश्न मनाएंगे। अगर आप भी इस खास मौके पर पार्टी का बना रहे हैं प्लान, तो इन बेहतरीन डांस सॉन्ग पर जरूर करें इंजॉय।
लंदन ठुमकदा: क्वीन
क्वीन फिल्म का ये गाना हर शादी, पार्टी की शान है। इस गाने पर डांस बहुत जमकर किया जाता है। इस गाने के बोल और म्यूजिक थिरकने पर मजबूर कर देता है। ये गाना प्रेमियों के लिए भी बेहद खास है। ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर पहला गाना बजाना चाहती हैं, तो इस गाने में बजा सकती हैं।
तूने मारी एंट्रियां: गुंडे
एक ऐसा गाना जिसके बोल और म्यूजिक पर लोग थिरकने लगते हैं। अगर नए साल में घर पर कोई मेहमान आ जाए या फिर काफी समय बाद कोई अपना घर आ जाए तो फिर इस गाने का महत्व और भी बढ़ जाता है।
डांस बसंती: उंगली
नए साल के मौके पर अपनी प्लेलिस्ट में ये गाना जरूर ऐड करें। इमरान हाशमी और श्रद्धा कपूर की ‘डांस बसंती’ एक शानदार और कमाल का गाना है जो किसी भी शाम के लिए एक बेहतरीन गाना है।
अभी तो पार्टी शुरू हुई है: खूबसूरत
साल का आखिरी शाम हो और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाना न बजे ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। किसी भी शाम को और भी हसीन बनाने के लिए आप भी अपने प्लेलिस्ट में इस गाने को जोड़ सकती हैं।
सैटरडे-सैटरडे: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
शनिवार के दिन को आप और भी खास बनाना चाहते हैं तो सैटरडे-सैटरडे गाने को अपने प्रोग्राम में शामिल कर सकते हैं।