17.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
Recommended By- BEdigitech

एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- साउथ की फिल्म से आया था ऑफर

पॉपुलर टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। साथ निभाना साथिया में गहना का किरदार निभाने वाली स्नेहा जैन ने एक इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को लेकर बात की।

उन्होंने अपने करियर में आने वाले कई उतार-चढ़ाव के बारे में बताया। उन्हों बताया कि, उनको साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। स्नेहा ने कहा कि “एक बार एक डायरेक्टर ने मुछे एक प्रोजेक्ट दिया और कहा कि यह मुझे तभी मिलेगी, जब मैं उनकी रिक्वायरमेंट्स पर खरी उतरूंगी। मुझे साउथ के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कॉल किया। उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की, जोकि एक कॉलेज स्टूडेंट पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि तीन कपल्स होंगे और तीनों का ही फिल्म में अहम रोल है। मैंने उन्हें अपनी प्रोफाइल और फोटोग्राफ्स भेजीं और अगले ही दिन मुझे फोन आ गया। कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे से कहा कि मुझे हैदराबाद आना होगा, डारेक्टर और प्रोड्यूसर से मिलने के लिए।”

उसके बाद स्नेहा फिल्ममेकर्स से मिलने जाने के लिए तैयार हो गईं वो वहां अपनी मां के साथ ट्रैवल करने वाली थीं। इस बात की जानकारी भी उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर को दी। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि क्या वो उनको इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ और जानकारी दे सकते हैं ? जिसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें पूरा दिन डायरेक्टर के साथ बिताना होगा और उनकी कही हर बात माननी होगी। उनके साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा। कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि जिस दिन वो हैदराबाद आएंगी, उस दिन उनके पास होटल की डिटेल्स आ जाएंगी, जहां उन्हें डायरेक्टर से मिलना होगा। पेपर्स पर साइन करने के बाद उन्हें आधी पेमेंट पहले ही मिल जाएगी और आधा फिल्म की शूटिंग पूरी करने पर मिलेगा।

फिल्म में कॉम्प्रोमाइज करने की बात सुनकर स्नेहा ने उसी समय फिल्म में काम करने से मना कर दिया। स्नेहा ने बताया कि, कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें लगातार बोल रहे थे कि यह कोई बड़ी बात नहीं और हर कोई करता है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, “उनका मेरे पास दोबारा फोन आया और कहा कि प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया गया है। उस समय मैंने उनपर चिल्लाया और उनसे कहा कि मुझे अब फोन करने की ज़रूरत नहीं है, मैं काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर ये यह भी कहा कि वो ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनेंगी जहां ऐसी शर्ते रखी जाएं।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles