‘शो चलते रहना चाहिए और मर्द को दर्द नहीं होता’, यह हमारा नहीं फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है, अगर अब आप यह सोच रहे है कि क्या यह उनकी नई फिल्म का डायलॉग है ? तो हम आपको बता दें कि नहीं, यह उनकी किसी नई फिल्म का डायलॉग नहीं है।
दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, इसमें देखा जा सकता है कि उन्हें चोट लगी हुई है और उनका सीधा हाथ फ्रैक्चर नजर आ रहा है।
पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी चोट पर जानकारी देते हुए बताया कि, फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी और इस दौरान उनको चोट लग गई जिसका इलाज करवाने के लिए उन्हें मुंबई आना पड़ा।
बता दें कि, अपने फैंस को यह जानकारी अभिषेक बच्चन के द्वारा बुधवार रात को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से दी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि, “पिछले बुधवार को मेरी अपकमिंग फिल्म के सेट पर यह दुर्घटना हो गई। फिल्म की शूटिंग चेन्नई में हो रही थी। इस दुर्घटना से मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। इसलिए मैं मुंबई वापस लौट आया था। सर्जरी की गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया है और अब वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए मैं तैयार हूं।”
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के एक डायलॉग को लिखते हुए आगे कहा कि, “जैसा कि पिता जी कहते हैं कि शो चलते रहना चाहिए और मर्द को दर्द नहीं होता ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ।
उन्होंने फैंस की शुभकामनाओं के शुक्रिया अदा करते हुए आगे लिखा कि मैं आपके द्वारा मिलीं शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।”
बता चलें कि, इससे पहले रविवार को भी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें अभिषेक से लीलावती अस्पताल में मिलने उनके पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक ही गाड़ी में अस्पताल पहुंचे थे।