14.1 C
Delhi
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Abbott Tablet Uses In Hindi एबट टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान, कैसे करें इसका इस्तेमाल ?

Table of Contents

Abbott Tablet Uses In Hindi एबट टैबलेट के उपयोग हिंदी में

जैसा कि हम आज एबट टैबलेट (Abbott Tablet) के बारे में सभी जानकारियों को जानने वाले है तो आइए पहले यह जान लेते है कि आखिर इस दवा को बनाती कौनसी कंपनी है। तो एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को Abbott लेबोरेटरीज बनाती है।

यह एक मल्टी-नेशनल स्वास्थ्य सेवा कंपनी है जो फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों का निर्माण करती है और मरीजों की जरूरत के अनुसार अपनी दवाईयों का विकास और निर्माण करती है।

BEGLOBAL

एबट टैबलेट के उपयोग को लेकर हिंदी में पूछे गए प्रशन (Abbott Tablet Uses & Questions in Hindi)

Abbott Tablet Uses In Hindi अब्बोट टैबलेट किस काम आती है

अगर बात करें एबट टैबलेट (Abbott Tablet) का आखिर किस बीमारी के इलाज में उपयोग किया जाता है तो एबट टैबलेट (Abbott Tablet का उपयोग बुखार, दर्द, जकड़न और जोड़ों की सूजन के इलाज में किया किया जाता है।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) में क्या पाया जाता है ?

अब बात करते है कि एबट टैबलेट (Abbott Tablet) में क्या पाया जाता है तो इस दवाई में दो सक्रिय दर्द निवारक तत्व होते हैं। जिसमें पहला होता है पेरासिटामोल जो कि हल्के से मध्यम दर्द में राहत पाने मे मदद करता है और दूसरा होता है डाइक्लोफेनाक पोटेशियम जो कि arthritis जैसे गंभीर दर्द में राहत दिलाता है। इसके अलावा इसमें सेराटिपेप्टिडेज़ पाया जाता है जो कि जोड़ों में सूजन को कम करने में मदद करता है।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) की सामग्री और संरचना क्या है ?

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) में पैरासिटामोल, डाइक्लोफेनाक पोटेशियम और सेराटेप्टिडेज पाया जाता है जो कि सूजन को कम करने और छोटी आंत की मांसपेशियों की ऐंठन को दूर करने में काम आता है।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) के फायदे क्या होते है ? Abbott Tablet Benefits

अगर बात की जाए एबट टैबलेट (Abbott Tablet) के फायदों की तो यह कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में काम आती है। जो कि इस प्रकार से है।

  • दांत दर्द को ठीक करने में।
  • गले की समस्याओं और गले के दर्द से राहत पाने में।
  • चोट के स्थान पर होने वाले दर्द को ठीक करने में।
  • गठिया जैसे संधिशोथ और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस से राहत पाने में।
  • गैस्ट्रिक अल्सर या गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग से राहत पाने में।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) के नुकसान क्या होते है ? Abbott Tablet Side effects

  • मतली
  • कब्ज
  • दस्त
  • चिड़चिड़ापन
  • अस्पष्टीकृत थकान
  • स्मृति समस्याएं
  • सिरदर्द
  • सांस लेने में कठिनाई
  • गंभीर पेट दर्द
  • ठंड लगना
  • खांसी के साथ सीने में दर्द
  • बार-बार मूत्र आना
  • मूत्र के रंग में बदलाव

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ?

  • गर्भवती महिला या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका उपयोग ना करें।
  • यह खून के थक्के को जमा सकती है।
  • खून को पतला करने की क्षमता को कम कर सकती है।
  • किडनी, दिल और उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित लोग इसके सेवन से बचे।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) किसे नहीं लेनी चाहिए ?

  • गर्भवती महिलाएं इस दवा को लेने से बचे।
  • 6 साल से कम उम्र के बच्चे को यह दवा ना दें।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

Abbott Tablet Uses in Hindi एबट टैबलेट के उपयोग क्या होते है ?

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) का उपयोग पेट दर्द, ऐंठन, सूजन, और दस्त या कब्ज से होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जाता है।

एबट टैबलेट (Abbott Tablet) गर्भावस्था में कर सकते है ?

वैसे तो इस बात की आज तक पुष्टी नहीं की गई है कि क्या एबट टैबलेट (Abbott Tablet) का उपयोग गर्भावस्था में किया जाना चाहिए या फिर नहीं लेकिन अगर फिर भी किसी गर्भवती महिला को इस दवा का उपयोग करना हो तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

क्या एबट टैबलेट (Abbott Tablet) के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत होती है ?

वैसे तो मार्केट में कई दवाईयों को बिना पर्चा दिखाएं भी खरीदा जा सकता है लेकिन अगर बात करें एबट टैबलेट (Abbott Tablet) की तो इस दवाई के लिए आपके पास डॉक्टर की पर्ची होना बेहद जरूरी है। अगर आप ऑनलाइन भी इस दवाई को ऑर्डर करते है तो भी आपको पर्चा अपलोड करना होता है।

एबट (Abbott Tablet) के प्रकार क्या है ?

एबट आपको टैबलेट, सिरप, क्रीम, इंजेक्शन और स्प्रे के रूप में आसानी से मार्किट में मिल जाती है।

क्या एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेकर गाड़ी चलाई जा सकती है ?

वैसे तो एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेकर कभी ऐसी सलाह नहीं दी जाती कि इसके सेवन से नींद आती है लेकिन कई केसों में देखा गया है कि इसके सेवन से नींद आने लगती है। इसीलिए इसका उपयोग करते वक्त पहले एक से दो दिन अपने आप को देखें और परखे फिर कोई फैसला लें।

क्या एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेने से किडनी पर असर पड़ता है ?

जैसा कि हम सभी जानते है कि हर प्रकार की दर्द निवारक दवाईयां हमारी किडनी के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है और इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को लेने से भी किडनी पर इसका असर पड़ सकता है।

अगर एबट टैबलेट (Abbott Tablet) लेना भूल जाएं तो क्या करें ?

अगर आप अपनी एबट टैबलेट (Abbott Tablet) की खुराक लेना भूल गए है तो आपको पहले यह देखना चाहिए कि आखिर दूसरी खुराक को लेने में कितना समय बचा है। अब अगर 5 से 8 घंटे का गैप हो तो डोज ले सकते है लेकिन अगर 3 घंटे बाद आपकी दूसरी डोज का वक्त होने वाला हो तो इसकी दूसरी डोज को ना लें।

क्या शराब के साथ एबट टैबलेट (Abbott Tablet) को उपयोग कर सकते है ?

जी नहीं आपको एबट टैबलेट (Abbott Tablet) ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की दवाई का शराब के साथ उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर गंभीर परिणाम भूगतने पड़ सकते है।

ये भी पढ़े – Polybion Syrup Uses In Hindi सेहत से जुड़ी इन अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए Polybion Syrup का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

ये भी पढ़े – Maxirich Capsule uses in hindi | ऐसे काम करता है मैक्सीरिच कैप्सूल, जानिए उपयोग, फायदे और नुकसान ?

ये भी पढ़े – Zerodol SP uses in hindi | आखिर किस काम आती है जीरोडोल एसपी, जानिए उपयोग, फायदे और नुकसान ?

ये भी पढ़े – Nestor tablet uses in hindi यहां जाने आखिर किस बीमारी में उपयोग होती है नेस्टर टैबलेट ?

Tags

abbott tablet uses in hindi in pregnancy

abbott injection uses in hindi

abbott stemetil tablet uses in hindi

abbott syrup uses in hindi

abbott 5mg tablet uses in hindi

abbott esgipyrin tablet uses in hindi

abbott cream uses in hindi abbott limcee tablet uses in hindi

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL