नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए है जिनको करने से आप धनवान और खुशहाल जीवन जी सकते है। आपको बता दें वास्तु शास्त्र का हमारा जीवन में बेहद महत्व होता है। मकान के निर्माण से लेकर उसमें हर एक वस्तु के लिए वास्तु शास्त्र में सही दिशा और स्थान की जानकारी दी गई है। यदि घर में कोई वस्तु की गलत दिशा या स्थान होता है तो उस घर में वास्तु दोष लग जाता है और बनते हुए सभी काम बिगड़ने लगते है। वहीं इसके अलावा यदि घर में हर वस्तु का सही स्थान व दिशा होती है तो उस घर में सभी काम शुभ होते है घर परिवार के लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और कारोबार और नौकरी में तरक्की भी मिलती है। वास्तु शास्त्र में बताए गए इन उपायों में एक घर में गोल्डन फिश रखने को लेकर भी बताया गया है। माना जाता हैं कि जिस घर में मछलियों होती है वहां सुख-समृद्धि और धन सदैव बना रहता है। वहीं वास्तु के अनुसार, जब मछलियों उछल कूद करती है तो इससे हमारे मन को शांति मिलती है और घर से नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होने लगती है।
घर में गोल्डन फिश रखने का महत्व
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए हमें घर में सुनहरी मछली को रखना चाहिए, इससे हमारा सौभग्य भी बढ़ता है। गोल्डन फिश को घर में रखना पवित्र होता है और इससे आपके घर में संपन्नता भी आने लगती है। साथ ही सोने की तरह चमकने वाली ये मछली आपके जीवन को सोने जैसी चमक भी प्रदान करती है।
गोल्डन फिश रखने की सही दिशा और स्थान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गोल्डन फिश को घर के ड्राइंगरूम की पूर्व या उत्तर दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। वहीं इसके अलावा यदि आप चाहे तो अपने घर एरोवाना मछली को भी ला सकते है, इस मछली को घर रखमा भी बेहद शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़े आपके भी जीवन को खुशहाल बना सकता है पिरामिड, जानें इसे घर में रखने की सही दिशा और स्थान!
ये भी पढ़े घर में इस दिशा में लगाएं हाथी की मूर्ति या तस्वीर, होगी धन की वृद्धि और बनेगें सभी काम !